scorecardresearch
 

ब्लैक ब्रा-शॉर्ट पैंट में काम्या पंजाबी, 42 की उम्र में फिटनेस देख होंगे हैरान

काम्या पंजाबी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. काम्या लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का हिस्सा हैं. बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने के बाद से ही एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की काम्या के चर्चित सीरियल्स में एक है.

Advertisement
X
kamya punjabi
kamya punjabi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम्या ने पोस्ट की झूला झूलते हुए तस्वीरें
  • ब्लैक ब्रा और शॉर्टस में दिए पोज

काम्या पंजाबी टीवी की सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी दमदार है. काम्या अपने फैन्स को लाइफ की ज्यादातर एक्टिविटी से कनेक्टेड रखती हैं. काम्या दूसरी शादी के बाद से ही पति शलभ और दोनों बच्चों के साथ अपनी लाइफ को काफी एंजॉय करती दिखती हैं. काम्या हमेशा से ही अपने बिंदास अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार काम्या अपने बिंदास फोटो की वजह से चर्चा में आ गई हैं. 

Advertisement

काम्या के फोटो ने खींचा नेटिजेन्स का ध्यान
काम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसने फैन्स को अमेज कर दिया है. काम्या ने ब्लैक ब्रा और शॉर्टस में झूला झूलते हुए फोटो पोस्ट की हैं. तस्वीरें पोस्ट कर काम्या ने हैशटैग के साथ लिखा, #vibing #majormissing #Beach #kamyapunjabi. सनग्लासेज लगाए और बालों का जूड़ा बनाए काम्या का ये लुक फैंस के दिलों पर सीधे वार कर रहा है. 

काम्या पंजाबी ने पति संग किया लिपलॉक, कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल
 

काम्या शलभ के साथ पिछले दिनों सैर सपाटे पर गई थीं, ये तस्वीरें तभी की हैं. जाहिर है काम्या घूमना फिरना बेहद मिस कर रही हैं, तभी तो उन्होंने ये पोस्ट किया है. काम्या इसी लुक का एक वीडियो भी पहले शेयर कर चुकी हैं. फैन्स काम्या के इस स्टाइल पर फिदा हो रहे हैं, और कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्टनिंग हॉट, वहीं दुसरे यूजर ने लिखा- आपकी वजह से ही आज टेम्परेचर हाई है. 

Advertisement

Kamya Punjabi को हुआ कोरोना, तेज बुखार-बदन दर्द जैसे लक्षण, बोलीं- ये भी गुजर जाएगा
 
काम्या अभिनय के साथ - साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. काम्या और दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ ने साल 2020 में शादी की थी. इन दिनों ये दोनों लवबर्ड्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. आपको बता दें कि काम्या पंजाबी टीवी का जाना-माना चेहरा है. फेमस शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में प्रीतो के रोल में उन्हें बेहद पसंद किया गया. इसके साथ ही काम्या को 'बिग बॉस' में उनके शानदार गेम के लिए भी पहचाना जाता है.

Advertisement
Advertisement