scorecardresearch
 

'तलाक हो गया तो औरत को मर जाना चाहिए?' ट्रोल्स पर बरसीं Kamya Punjabi

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में एक ट्रोल ने काम्या की पहली शादी और डिवोर्स को लेकर कॉमेंट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना जवाब फैन्स संग शेयर किया है. पिछले साल फरवरी के महीने में काम्या पंजाबी ने शलभ दांग संग शादी रचाई थी. पहली शादी और डिवोर्स के सात साल बाद इन्होंने दूसरी शादी करने का कदम उठाया था.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम्या हुईं एक बार फिर ट्रोल
  • पहली शादी को लेकर यूजर ने किया कॉमेंट

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में एक ट्रोल ने काम्या की पहली शादी और डिवोर्स को लेकर कॉमेंट किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपना जवाब फैन्स संग शेयर किया है. पिछले साल फरवरी के महीने में काम्या पंजाबी ने शलभ दांग संग शादी रचाई थी. पहली शादी और डिवोर्स के सात साल बाद इन्होंने दूसरी शादी करने का कदम उठाया था. 

Advertisement

काम्या पंजाबी ने शेयर किया था वीडियो
काम्या पंजाबी ने बुधवार के दिन वुमन एम्पावरमेंट पर वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, "एक अपनी शादी तो बचा नहीं पाई तलाक हो गया, फिर दूसरी शादी, हद है." इसपर काम्या ने जवाब देते हुए लिखा, "तो? मुझे खुश रहने का या जीने का कोई हक नहीं है? तलाक हो गया तो औरत को मर जाना चाहिए? तलाक से जिंदगी खत्म हो जाती है औरत की? आप जैसी सोच रखने वालों के खिलाफ आज हर लड़की को आवाज उठानी पड़ेगी और उठा भी रही है. मुझे कमजोर मत समझना, लड़की हूं, लड़ सकती हूं."

खबरों के मुताबिक, काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन बंटी नेगी संग शादी रचाई थी. 10 साल तक दोनों साथ रहे. साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया. इनकी एक बेटी है आरा. पिछले साल काम्या ने दूसरी शादी रचाई. शलभ दांग संग काम्या काफी खुश हैं. दूसरी शादी के बाद काम्या को काफी हेट कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा.

Advertisement

काम्या पंजाबी बोलीं- जब शक्ति ज्वॉइन किया तब डिप्रेशन में थी, शो ने मुझे जिंदा रखा

काम्या पंजाबी ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा था कि मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया यह कहकर कि हमारे परिवार में तलाक और दूसरी शादी नहीं होती. तलाक बहुत ही दर्द देने वाला शब्द है, भगवान न करे किसी के साथ हो. हमारी सोसायटी इस शब्द को गाली की तरह देखती है. अगर कोई डिवोर्सी है, सिंगल पेरेंट है, नई जिंदगी जीना चाहता है तो उन्हें ट्रोल किया जाता है, लोग उन्हें सपोर्ट नहीं करते. 

 

Advertisement
Advertisement