scorecardresearch
 

'बालिका वधू' को ऐसे याद किया काम्या पंजाबी ने

काम्या पंजाबी ने अपनी दोस्त प्रत्यूषा बनर्जी को याद करते हुए एक मेसेज लिखा है. इसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे...

Advertisement
X
प्रत्यूषा बनर्जी
प्रत्यूषा बनर्जी

Advertisement

2016 में 'बालिका वधू' से मशहूर हुईं प्रत्यूषा बनर्जी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई थीं. उनकी दोस्त और टीवी एक्टर काम्या पंजाबी ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक मेसेज लिखा है.

काम्या ने प्रत्यूषा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बस याद साथ है...आते ही जो तुझे ले गया उस 2016 को मेरा अलविदा!!!

Bas yaad saath hai.... aate hi jo tujhe le gaya uss 2016 ko mera alvida!!!

A photo posted by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

बता दें कि प्रत्यूषा 1 अप्रैल 2016 को अपने गोरेगांव के फ्लैट में पंखे से लटकते हुए पाई गई थीं. प्रत्यूषा के पेरेंट्स इसका जिम्मेदार उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज को मानते हैं. प्रत्यूषा 'बालिका वधू' सीरियल से हिट हुईं थीं.

Advertisement
Advertisement