scorecardresearch
 

हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं काम्या पंजाबी, संजय दत्त के कैंसर को बताया था PR स्टंट

काम्या पंजाबी भी संजय दत की जबरा हैं. ऐसे में जब काम्या पंजाबी को पता चलता है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने संजय दत्त की कैंसर की बीमारी पर अपमानजनक टिप्पणी की है, तो वे खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाई.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी

पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. संजय दत्त को लंग कैंसर होने की जानकारी सामने आई. जो कि अपनी तीसरी स्टेज पर है. इस खबर ने संजू बाबा के फैंस के होश उड़ा दिए. लोग संजय दत्त की बेहतर स्वास्थ्य की दुआ करने लगे. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी संजय की जबरा फैन हैं.

Advertisement

ऐसे में जब काम्या पंजाबी को पता चलता है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने संजय दत्त की कैंसर की बीमारी पर अपमानजनक टिप्पणी की है, तो वे खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाईं. दरअसल, खुद को संजय का फैन बतान वाले हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर कहा था कि सड़क 2 के मेकर्स इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए संजय दत्त का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने संजय की लंबी उम्र की कामना की लेकिन ये भी आरोप लगाया कि सड़क 2 के मेकर्स संजय के फैंस को इमोशनल टारगेट कर रहे हैं. 

इसी मद्देनजर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- हिंदुस्तानी भाऊ के मुताबिक, संजय दत्त का कैंसर सड़क 2 के लिए बस एक पीआर स्ट्रैटिजी है. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए काम्या पंजाबी ने लिखा- कैंसर शब्द एक मजाक नहीं है. कोई भी फिल्म आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं हो सकती. #StopSpreadingNegativity #GetWellSoonBaba #prayers 😇❤️🙏🏻

Advertisement

सुशांत केस: रिया के CA से आज पूछताछ, लेनदेन-कमाई और खर्चों का होगा हिसाब-किताब

एमएस धोनी ने इस फिल्म में बतौर एक्टर किया था काम, क्या आपको है मालूम?

काम्या ने की थी संजय दत्त से प्रार्थना
काम्या पंजाबी ने संजय दत्त के लिए अखंड ज्योत जलाने का ऐलान किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मैं बप्पा से प्रार्थना करूंगी. इस साल गणेश स्थापना बाबा के लिए प्राथर्नाओं से भरी होगी. मैं बाबा के लिए अखंड ज्योत जलाऊंगी. प्लीज स्ट्रॉन्ग रहिए और जल्दी ठीक हो जाइए. आप मेरे तब से फेवरेट हैं जब में 10 साल की थी. आपको याद है कि मैं आपसे महबूब स्टूडियो में मिली थी, आपको zippo गिफ्ट किया था. मैं वही क्रेजी गर्ल हूं.
 

Advertisement
Advertisement