scorecardresearch
 

Lock Upp: Payal Rohtagi ने समझाया Kangana Ranaut को लीडरशिप का पाठ, एक्ट्रेस ने की बोलती बंद

हुआ कुछ यूं कि कंगना रनौत कंटेस्टेंट्स संग इंटरैक्शन के दौरान पायल रोहतगी को बता रही थीं कि वे एक अच्छी लीडर नहीं हैं. इसपर पायल आपत्ति जताती हैं तो कंगना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है.

Advertisement
X
पायल रोहतगी, कंगना रनौत
पायल रोहतगी, कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना-पायल के बीच मनमुटाव
  • कंगना ने लगाई पायल की क्लास

इस समय कंगना रनौत का शो लॉकअप काफी चर्चा में है. शो को फैंस से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. शो में कंगना रनौत होस्ट के रोल में पहली बार नजर आ रही हैं. कई सारे बड़े नाम इस शो का हिस्सा बने हैं. शो में सोशल मीडिया पर अपने बयानों से सभी को चकित कर देने वाली पायल रोहतगी शो में भी सबको हैरान कर रही हैं. यहां तक की जब बात बहसबाजी की आई तो उन्होंने कंगना को भी नहीं छोड़ा जो शो को होस्ट कर रही हैं. कंगना और पायल के बीच पहले दिन भी तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी. अब एक बार फिर से दोनों के बीच बहस हो गई है. 

Advertisement

आखिर क्यों गुस्साईं कंगना

हुआ कुछ यूं कि कंगना रनौत कंटेस्टेंट्स संग इंटरेक्शन के दौरान पायल रोहतगी को बता रही थीं कि वे एक अच्छी लीडर नहीं हैं. इसपर पायल आपत्ति जताती हैं तो कंगना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है. कंगना कहती हैं कि पायल हमेशा झंडा लेकर चलती हैं कि वही लीडर हैं और दूसरों की नहीं सुनती हैं. वहीं पायल जैसे ही कंगना की बात काटकर लीडरशिप के सही मायने बताने लग जाती हैं उसी दौरान पायल रोहतगी को कंगना फटकार लगाती हैं और कहती हैं कि वे इस शो को नहीं चला रही हैं. तो वे ये ना बताएं कि शो कैसे चलाना है. ये किस तरह की बेवकूफी है. कंगना की फटकार के बाद पायल थोड़ा शांत हो जाती हैं.  

Advertisement

The Kashmir Files ने रचा इतिहास, 8वें दिन सबसे ज्यादा कमाई, Aamir Khan की 'दंगल' को पछाड़ा

कंगना का ये गुस्सा इस बात का सबूत है कि शो में दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पायल पहले भी कंगना की बात काटती नजर आई हैं. यहां तक कि जब वे शो में पहले दिन आई थीं और कंगना ने उनका इंट्रोडक्शन किया था उस दौरान भी वे कंगना संग बहस करती नजर आई थीं. यहां तक कि बातों-बातों में ही पायल ने ये भी कह दिया था कि कंगना हमेशा आलिया को टारगेट करती हैं साथ में और भी बहुत कुछ कहा था. लेकिन कंगना ने उस दिन खुद पर काबू रखा था. लेकिन शो का लेटेस्ट प्रोमो तो इस ओर इशारा कर रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. 

Bachchhan Paandey box office collection Day 1: The Kashmir Files की 'सुनामी' में नहीं डूबी 'बच्चन पांडे', पहले दिन कमाए 13cr

कंगना के फैंस हुए खुश

वैसे बिग बॉस में सलमान खान को भी कभी-कभी ऐसे कंटेस्टेंट्स का सामना करना पड़ता है जब उनकी बहस देखने को मिलती है. लेकिन पायल और कंगना के बीच ऐसा बार-बार हो रहा है. दोनों के अपने ईगो बीच में आ जा रहे हैं. लेकिन पायल को ये भी सोचने की जरूरत है कि कंगना शो की संचालक हैं. व्यूअर्स को भी पायल का ये अंदाज कुछ रास नहीं आया है. फैंस ने भी पायल के इस लहजे का विरोध किया है. एक फैन ने लिखा- कंगना रॉक्स, पायल शॉक्स. एक शख्स ने लिखा- थैंक्यू कंगना, ये जरूरत थी कहने की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement