scorecardresearch
 

क्या प्रेग्नेंट हैं टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande? 'सीक्रेट' सुनकर Kangana Ranaut ने ऐसे किया रिएक्ट और फिर...

लॉक अप में यूं तो हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स अपने शॉकिंग सीक्रेट्स रिवील करके लाइमलाइट लूटते हैं. लेकिन इस बार टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने एक ऐसा सीक्रेट रिवील किया है, जिसे सुनकर कंगना भी हैरान रह गईं. लेकिन अंकिता के सीक्रेट में एक ट्विस्ट है, आइए जानते हैं क्या...?

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत
अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में अंकिता लोखंडे का शॉकिंग खुलासा
  • अंकिता का सीक्रेट सुनकर कंगना के उड़े होश

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो में इस हफ्ते एक स्पेशल गेस्ट नजर आईं. ये गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हैं. अंकिता कंगना के शो में अपने शो पवित्र रिश्ता को प्रमोट करने आईं. लेकिन शो की प्रथा को फॉलो करते हुए कंगना ने अंकिता से उनका एक सीक्रेट रिवील करने की फरमाइश कर दी. 

Advertisement

क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

अंकिता लोखंडे ने शो का एक वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना अंकिता से कहती हैं- देखों हमारे यहां एक प्रथा है हर किसी को अपना सीक्रेट रिवील करना पड़ता है. कंगना की इस बात पर अंकिता पहले तो कहती हैं कि उनका कोई सीक्रेट नहीं है. लेकिन क्वीन के जोर देने पर अंकिता आगे कहती हैं- ये बात विक्की को भी नहीं पता है. मुझे बधाई दो, मैं प्रेग्नेंट हूं. 


'माइंड का शेप बॉडी शेप से ज्यादा जरूरी', ग्लैमरस लुक में फोटोज शेयर कर Harnaaz Sandhu ने हेटर्स को दिया करारा जवाब 

झुकी नजरों में Rani Chatterjee की अदाएं, फैंस को दी Ramzan की मुबारकबाद 

अंकिता से कंगना की स्पेशल फरमाइश

अंकिता लोखंडे की ये बात सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स समेत कंगना रनौत भी शॉक्ड हो जाती हैं. लेकिन तभी अंकिता आगे कहती हैं- अप्रैल फूल बनाया. इसपर कंगना भी मजाकिया अंदाज में कहती हैं- 1 अप्रैल भी नहीं है आज. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे जब लॉक अप से बाहर जाती हैं, तब कंगना ने उनसे चुटकी लेते हुए कहा- मैं आशा करूंगी की ये झूठा सच जल्द ही सच हो जाए. इसपर अंकिता भी कहती हैं- जल्दी होगा, होगा. 

अंकिता लोखंडे शो में एंट्री करके लॉक अप में बन रही नई रोमांटिक जोड़ी अंजलि और मुनव्वर के बॉन्ड की भी तारीफ करती हैं. अंकिता दोनों को स्पेशल गिफ्ट देते हुए कहती हैं कि वो दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं. अब अंजलि और मुनव्वर का रिश्ता लॉक अप में कितनी आगे तक बढ़ता है, ये देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement