scorecardresearch
 

Lock Upp Review: खुल गई Kangana Ranaut की 'जेल', फ्लॉप रहा शो का आगाज

रियलिटी शो की दुनिया में दर्शक नये शो का इंतजार कर रहे थे. लंबा इंतजार खत्म हुआ. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत के शो का आगाज हो चुका है. चलिये जानते हैं कि शो का पहला एपिसोड एंटरटेनिंग था या महा बोरिंग?

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OTT पर कंगना के शो का आगाज
  • कंगना के शो में क्या रहा खास?
  • क्यों अलग है ये रियलिटी शो?

Lock Upp Review: कंगना रनौत की जेल खुल चुकी है. रियलिटी शो की इस जेल में कंट्रोवर्शियल सेलेब्स का स्वैग से स्वागत भी हो चुका है. कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज में शो की शुरूआत की. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जॉइन किया. वहीं कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जेल के पहले कैदी बने. आइये जानते हैं कि कैसा था एकता कपूर के लॉक अप का पहला एपिसोड. 

Advertisement

क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
जैसा कि पहले से ही कहा जा रहा था कि शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है. वाकई शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग निकला. लॉक अप में सेलिब्रिटीज को लग्जरी लाइफ नहीं, बल्कि कंगना का अत्याचार सहना होगा. शो के बारे में बताते हुए कंगना ने बताया कि लॉक अप में आने वाले सेलेब्स अपने डार्क सीक्रेट्स भी बताएंगे. जिन्हें सही वक्त आने पर इस्तेमाल किया जायेगा. 

रवीना टंडन बनेंगीं जेलर 
ट्विस्ट ये है कि रवीना टंडन, कंगना रनौत के शो की जेलर होंगी. वो भी सिर्फ एक दिन के लिये. इस बात का खुलासा कंगना रनौत ने शो की ओपनिंग पर सबके सामने किया. एक दिन के लिये ही सही, लेकिन कंगना और रवीना को एक स्टेज पर देखना दिलचस्प होने वाला है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

कंटेस्टेंट्स का हुआ मीडिया ट्रायल
कंगना रनौत की जेल में बंद होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स का मीडिया ट्रायल हुआ. शो पर बैठी मीडिया ने जेल में जाने वाले कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे, जिनका सभी बेबाकी से अपना जवाब देते दिखे. 

Advertisement

कैसी सजा-सजा भुगतेंगे कंटेस्टेंट्स?
अब जेल में आने वाले कैदियों को उनकी गलतियों की सजा तो भुगतनी ही पड़ती है. वही चीज लॉक अप के साथ भी है. जेल में बंद होने वाले कैदी गलती करने पर अलग-अलग सजा पायेंगे. जैसे बिना टिशू पेपर के टॉयलेट जाना. बिना पर्दा किए खुले में नहाना. अब कैमरे के बीच ये सारे काम करना सेलेब्स के लिये काफी मुश्किल होने वाला है. 

कैसी होस्ट हैं कंगना रनौत?
शो को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी राय हो सकती है. पर सच बतायें, तो कंगना रनौत जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी अच्छी होस्ट नजर नहीं आईं. कंगना की होस्टिंग में वो बात नहीं है, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी. इसके अलावा सलमान खान से उनकी तुलना काफी गलत होने वाला है. 

बैकलेस-स्ट्रैप्लेस रिवीलिंग ब्रा में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- लकी है कैमरामैन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

कैसा है शो का सेटअप?
शो का सेटअप इसके कॉन्सेप्ट के हिसाब से ही बनाया गया है. लॉक अप देखते समय इंडियन जेल की झलक दिखती है. जिसे देख कर लगता है कि सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट्स यहां एक-एक पल कैसे गुजारेंगे. 

क्यों फ्लॉप हो सकता है शो?
बिग बॉस फॉलो करने वाले लॉक अप को लेकर काफी एक्साइटेड थे. पर शो की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस नेशनल टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया है, जिस वजह से ऑडियंस शो से इतना कनेक्ट महसूस नहीं कर पायेगी. 

Advertisement

Lock Upp में एंट्री से पहले Poonam Pandey बोलीं- नहीं मिल रहा था काम इसलिए क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी

कौन-कौन सेलेब्स बने शो का हिस्सा?
मुनव्वर फारूकी, करणवीर वोहरा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, निशा रावल, सिद्धार्थ निगम, स्वामी चक्रपाणि , सारा खान और साइशा श‍िंदे जैसे सेलेब्स शो में जलवा दिखाने के लिये तैयार हैं. इन सारे सेलेब्स को कंगना रनौत ने 10 हफ्तों की सजा सुनाई है. फिलहाल शो का पहला एपिसोड देख कर इतना ही कहा जा सकता है. बाकी आगे शो में क्या ट्विस्ट आते हैं. वो समय ही बता पायेगा. 

 

Advertisement
Advertisement