कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो Lock Upp में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच नया घमासान देखने को मिलता है. कभी-कभी ये लड़ाई इतनी आगे बढ़ जाती है कि कंटेस्टेंट्स गुस्से में एक-दूसरे को कुछ ज्यादा ही गंदा कह जाते हैं. जैसे हाल ही में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और जीशान खान (Zeeshan Khan) के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली. इस दौरान पायल को जीशान पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे आतंकवादी तक कह डाला है.
पायल को है पछतावा
कहते हैं कि कमान से निकला तीर और मुंह से निकले शब्दों को कभी वापस नहीं लाया जा सकता है. इसलिये इंसान को हमेशा सोच-समझकर बोलना चाहिये. कुछ दिन पहले ही पायल और जीशान के बीच जुबानी जंग चल रही थी. अब पायल के तेवर से हम सभी वाकिफ हैं. जुबानी जंग में पायल ने जीशान पर इस्लामोफोबिक कमेंट किया और उन्हें आतंकवादी करार दे दिया.
पायल जैसी एक्ट्रेसेस से किसी को ऐसे कमेंट की उम्मीद नहीं थी. इसलिये शो के सारे कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ नजर आये. यहां तक कि लोगों ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाने तक की मांग कर डाली. पायल को अपनी गलती का एहसास उस वक्त हुआ जब शो की होस्ट कंगना ने उन्हें बताया कि वो शो में सुरक्षित हैं. वहीं निशा रावल शो से बाहर हो गईं.
पायल ने मांगी माफी
कंट्रोवर्शियल कमेंट के बाद भी पायल को शो से बाहर नहीं किया गया. यहां तक कि उन्हें जनता ने भी एलिमिनेशन से बचा लिया. एलिमिनेशन से बचने के बाद पायल ने बिना देरी किये हुए भारतीय मुसलमानों से माफी मांगी है. पायल कैमरे पर कहती हुई दिखती हैं, नमस्ते मैं हूं पायल रोहतगी, मैं हाथ जोड़ के माफी मांगती हूं. अगर किसी की भावनाओं को मैंने हर्ट किया. एक समुदाय की भावनाओं को अगर मैंने हर्ट किया, तो मैं सच में माफी मांगती हूं, रियली सॉरी. मैं आपसे विनती करती हूं कि आप इसे कोई मुद्दा न बनाएं.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की वेडिंग डेट फाइनल! इस तारीख को लेंगे सात फेरे
पायल और जीशान के बीच ये फाइट उस वक्त हुई थी, जब लॉक अप के अंदर न्यूज देते हुए बताया गया कि कर्नाटक में हलाल मीट को बैन करने की मांग चल रही है. खैर, उम्मीद है कि पायल ने अपनी इस गलती से सबक लिया होगा और आगे से वो इस तरह के कमेंट करने से बचेंगीं.