मशहूर टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में एक चालाक लेकिन कॉमिक भाभी का किरदार निभाने वाली कनिका माहेश्वरी जल्दी ही 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आएंगी.
सूत्रों की मानें तो कनिका इस शो में एक सेक्सी भाभी के रोल में दिखेंगी और उनके एपिसोड की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है. पहले इस रोल के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे से भी बात की गई थी, लेकिन शिल्पा एक और पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसरों के साथ कुछ खींचातानी में फंसी हुई थीं. इस वजह से कपिल शर्मा के शो के लिए कनिका को फाइनल किया गया.
कनिका ने खुद भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, 'ये एक बहुत मजेदार रोल होगा. मैं इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बता सकती क्यूंकि इस रोल की बारीकियों पर अभी टीम काम कर रही है.'
इसके अलावा ऐसी अफवाहें भी सामने आई थीं कि शायद कनिका 'दीया और बाती हम' शो को छोड़ देंगी, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कर रहीं. कनिका ने बताया कि वो एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें अच्छे रोल्स की भूख हमेशा रहेगी. 'दिया और बाती हम' जब तक चलता रहेगा, वो इसका हिस्सा बनी रहेंगी.