हमने करीना कपूर को बड़े परदे पर कई बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ इश्क फरमाते हुए देखा है लेकिन किसी ने भी बेबो को स्मॉल स्क्रीन पर इस तरह नहीं देखा है. अपनी फिल्म गोरी तेरे प्यार में को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में प्रमोट करने पहुंचीं करीना कपूर कुछ ऐसा ही करती नजर आएंगी.
करीना और कपिल प्यार हुआ इकरार हुआ सांग पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. मस्ती और मजाक की भरपूर डोज रहेगी और कपिल करीना से श्री420 के गाने पर परफॉर्म करने के लिए कहेंगे. वे करीना को कुछ डांस स्टेप्स भी सिखाएंगे तो इमरान खान की खिंचाई भी करेंगे.
यह एपिसोड इस रविवार को रिलीज होगा. इस शो की लोकप्रियता का आलम यह है कि हर आने वाली फिल्म के सितारे इस शो के जरिये अपनी फिल्म का प्रचार करना चाहते हैं.