scorecardresearch
 

कपिल की को-स्टार ने किया खुलासा, 10 दिन से नहीं हुई शो की शूटिंग

कपिलको स्टार नेहा ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों दूसरे शो में कर रहीं हैं काम.

Advertisement
X
नेहा-कप‍िल शर्मा
नेहा-कप‍िल शर्मा

Advertisement

कप‍िल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द बंद हो जाएगा. हाल ही में इस शो में कप‍िल का साथ दे रहीं उनकी को होस्ट नेहा भी दूसरे चैनल के शो में शूटिंग करती नजर आईं. इस बारे में नेहा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं पिछले 10 दिनों से शो की शूटिंग नहीं कर रहीं हूं.

एक्ट्रेस ने बताई नए शो ज्वाइन करने की वजह

उन्होंने एक एटरटेंमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि सोनी चैनल से परमिशन लेने के बाद ही मैंने दूसरे चैनल के शो में शूटिंग शुरू की. हालांकि मैंने कप‍िल शर्मा के शो फैमिली टाइम विद कप‍िल शर्मा को नहीं छोड़ा है. शो जब शुरू होगा मैं शूटिंग जरूर करूंगी. कर्ल्स पर चल आने वाले मेरे शो और कप‍िल के शो की टाइमिंग में क्लैश नहीं होगा.

Advertisement

3 एपिसोड के बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कपिल का नया शो, 1 महीने के लिए सस्पेंड

बता दें नेहा कर्ल्स टीवी के शो एंटरटेनमेंट की रात के एक एपिसोड की शूटिंग में दिखाई दीं. कप‍िल के ऑडियो पर भी नेहा का रिएक्शन मिला-जुला आया था. नेहा का कहना है कि हां, वो ट्वीट्स आपत्तिजनक थे लेकिन उनके पीछे की कहानी कोई नहीं जानता है कि वो सच हैं या किसी ने किसी मकसद से किए थे. हम हमेशा किसी रिऐक्शन पर ही ध्यान देते हैं लेकिन कभी उसके कारण पर ध्यान नहीं देते हैं. हर कोई उस इंसान पर उंगली उठा रहा है लेकिन कोई उसकी वजह नहीं समझना चाहता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Advertisement
Advertisement