scorecardresearch
 

इलाज के बाद घर लौटे कपिल देव, कपिल शर्मा बोले- वेलकम बैक पाजी

1983 में वर्ल्ड कप जीती भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव जब द कपिल शर्मा शो पर आए तब कपिल देव ने इस राज का पर्दा उठाया था कि उनका नाम कपिल देव के नाम पर ही रखा गया था.

Advertisement
X
कपिल देव और कपिल शर्मा
कपिल देव और कपिल शर्मा

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के ठीक होकर वापस लौट आने के बाद कॉमेडी किंग कपिल देव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कपिल शर्मा ने सुरेश रैना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "वेलकम बैक पाजी. रब हमेशा तंदरुस्त और खुश रखे. बता दें कि कपिल देव की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है.

Advertisement

सर्जरी के बाद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन सभी प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया. कपिल ने लिखा, "मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. तेजी से स्वस्थ होने के रास्ते पर हूं. धन्यवाद." बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर कपिल देव कई बार आ चुके हैं और कपिल देव की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है.

1983 में वर्ल्ड कप जीती भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव जब द कपिल शर्मा शो पर आए तब कपिल देव ने इस राज का पर्दा उठाया था कि उनका नाम कपिल देव के नाम पर ही रखा गया था. कपिल शर्मा ने बताया कि 3 साल का होने तक उनका कोई नाम नहीं रखा गया था और उनके घरवाले उन्हें छोटू कहकर पुकारा करते थे. वजह ये थी कि वो तय नहीं कर पा रहे थे कि उनका क्या नाम रखा जाए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

कपिल शर्मा ने बताया कि इसी दौरान कपिल देव ने वर्ल्ड कप जीत लिया और उनके घरवालों ने तय किया कि उनके बेटे का नाम कपिल ही रखा जाएगा. कपिल ने पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपकी वजह से मुझे मेरे पेट नेम से बुलाना लोगों ने बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement