पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के ठीक होकर वापस लौट आने के बाद कॉमेडी किंग कपिल देव ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कपिल शर्मा ने सुरेश रैना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "वेलकम बैक पाजी. रब हमेशा तंदरुस्त और खुश रखे. बता दें कि कपिल देव की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है.
सर्जरी के बाद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन सभी प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया. कपिल ने लिखा, "मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. तेजी से स्वस्थ होने के रास्ते पर हूं. धन्यवाद." बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर कपिल देव कई बार आ चुके हैं और कपिल देव की कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की है.
Welcome back paji 🥳 rabb hamesha tandrust aur khush rakhe 🙏 love n regards always https://t.co/NQwtXwpSOl
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 29, 2020
1983 में वर्ल्ड कप जीती भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव जब द कपिल शर्मा शो पर आए तब कपिल देव ने इस राज का पर्दा उठाया था कि उनका नाम कपिल देव के नाम पर ही रखा गया था. कपिल शर्मा ने बताया कि 3 साल का होने तक उनका कोई नाम नहीं रखा गया था और उनके घरवाले उन्हें छोटू कहकर पुकारा करते थे. वजह ये थी कि वो तय नहीं कर पा रहे थे कि उनका क्या नाम रखा जाए.
कपिल शर्मा ने बताया कि इसी दौरान कपिल देव ने वर्ल्ड कप जीत लिया और उनके घरवालों ने तय किया कि उनके बेटे का नाम कपिल ही रखा जाएगा. कपिल ने पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपकी वजह से मुझे मेरे पेट नेम से बुलाना लोगों ने बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-