मशहूर क्रिकेटर और 1983 के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान कपिल देव अब छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. कपिल देव इस शो में खुद का रोल करते हुए नजर आएंगे.
अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जल्द ही छोटे पर्दे पर एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. कपिल देव विदेशी शो 'Everybody Loves Raymond' के भारतीय रूपांतरण 'सुमित संभाल लेगा' में नजर आएंगे.
कपिल ने अखबार को बताया, 'मैं खुद को सिर्फ क्रिकेटर के रूप में बांधकर नहीं रखना चाहता. मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं और इस शो में मुझे खुद का किरदार निभाना है इसलिए ज्यादा खुशी का अनुभव हो रहा है.'
कपिल ने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टिंग करूंगा, अगर आप शाहरुख से कहिए कि वो कपिल का किरदार निभाए, तो वो बहुत ही अच्छी तरह से यह रोल निभाएंगे लेकिन मैं खुद का किरदार उतने अच्छे तरीके से नहीं निभा सकता'.