कपिल शर्मा की अब कॉमेडी की वजाय विवाद सुर्खियां बन रहे हैं. आए दिन कपिल को लेकर उनके को स्टार्स और करीबी चौंकाने वाले बयान देते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा के शो के मेंबर रह चुके एक्टर अली असगर ने पिछले दिनों कहा कि कपिल डिप्रेशन में हैं और उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का टैटू भी अपनी कलाई पर गुदवाया हुआ है. कपिल अली के इस बयान से आहत हैं और उन्होंने इसे सरासर झूठ बताया है.
घर पर बैठे हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट
अली असगर के इस बयान को लेकर कपिल की टीम ने एक वेबसाइट से कहा कि वे बेहद हैरान हैं कि खुद को कपिल का दोस्त कहने वाले अली असगर उनके बारे में इस तरह के बयान दे रहे हैं. अली के इस आहत करने वाले में कोई सच्चाई नहीं है. कपिल ने प्रीति सिमोस के नाम का कोई टैटू नहीं बनवाया है. यहां तक कि कपिल फिल्हाल अपनी मंगेतर गिन्नी के साथ सफर पर हैं.'
कपिल शर्मा ने हाथ पर लिख रखा है EX गर्लफ्रेंड का नाम, 'दादी' ने किया खुलासा
क्या कहा था अली ने कपिल के बारे में?
अली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कपिल बच्चों की तरह व्यवहार करने लगा है. एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि बीते दिनों कपिल की खराब सेहत का हाल-चाल जानने गया था. वहां मैंने देखा कि कपिल ने अपने हाथ में प्रीति सिमोस का नाम लिखवा रखा है. वो मुझसे कुछ कहना चाहते थे लेकिन कपिल अपनी बात सहीं तरीके से कह नहीं सके. अली असगर ने पिछले दिनों कपिल शर्मा को नए शो की बधाई दी थी, जिसे पढ़कर कॉमेडी किंग इमोशनल हो गए थे.'
ना सिर्फ अली बल्कि प्रीति सिमोस भी पिछले दिनों कपिल को लेकर चौंकाने वाले बयान दे चुकी हैं. प्रीति ने कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी परसवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कपिल के डिप्रेशन की वजह उनकी दोस्त गिन्नी है. अगर आज कपिल परेशान है तो ऐसे समय में वो कहां गायब है.
बता दें कपिल ने प्रीति के इन बयानों को लेकर कहा था कि कुछ लोग उनके करियर और छवि को धुमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.