कपिल शर्मा ने इरॉटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी-2' को अपने शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया है. खबर है कि विशाल पंड्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के मेकर्स चाहते थे कि अन्य फिल्मों की तरह उनकी फिल्म के कलाकार भी प्रमोशन के लिए उनके शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में जाएं लेकिन कपिल शर्मा ने उन्हें 'ना' कह दी है.
फोटो: 'हेट स्टोरी' को और भी हॉट बनाएंगी सुरवीन...
जय भानुशाली और सुरवीन चावला की इरॉटिक थ्रिलर ‘हेट स्टोरी 2’ को अपने शो में प्रमोट करने से कपिल ने यह कहकर इनकार कर दिया कि ऐसी बोल्ड फिल्मों को अपने शो में जगह देना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
जय और सुरवीन दोनों टीवी के लोकप्रिय कलाकार रहे हैं. वे 'हेट स्टोरी-2' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों चाहते थे कि टेलीविज़न के किसी शो के ज़रिये ही अपनी फिल्म को प्रमोट करें.
पिछले साल दिसंबर में सनी लियोन की फिल्म ‘जैकपॉट’ को भी कपिल ने अपने शो में प्रमोट करने से इंकार कर दिया था. लेकिन दुबई में हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान कपिल को सनी की सोहबत का सुख मिला था उन्होंने हिंदी सिखाने की फरमाइश भी कर दी थी.
लेकिन मार्च में सनी लियोन की ही फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रमोशन के लिए कपिल ने सनी के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर का भी जोर-शोर से स्वागत किया था.