scorecardresearch
 

Kapil Sharma-Akshay Kumar के बीच हुई अनबन? नहीं होगा शो में 'बच्चन पांडे' का प्रमोशन

अक्षय की ज्यादातर फिल्में कपिल के शो में प्रमोट होती भी हैं. कपिल को भी इसका फायदा मिलता है, जब अक्की पाजी के कारण उनके शो की टीआरपी तेजी से ऊपर जाती है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो पर 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन के लिए पहुंचे अक्षय
  • कपिल और अक्षय के बीच हुई अनबन
  • कपिल ने तोड़ा अक्षय का विश्वास

बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' सिमेना हॉल्स में होली के दिन 18 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कृति सेनन और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. 'बेलबॉटम' एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर जाते हैं. शो का एपिसोड भी खास नजर आता है. अक्षय की ज्यादातर फिल्में कपिल के शो में प्रमोट होती भी हैं. कपिल को भी इसका फायदा मिलता है, जब अक्की पाजी के कारण उनके शो की टीआरपी तेजी से ऊपर जाती है. फैन्स और ऑडियन्स दोनों की नटखट बातों का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बात यह नहीं होगा. दरअसल, अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे' को कपिल शर्मा के शो पर इस बार प्रमोट नहीं करेंगे. दर्शकों के लिए यह काफी शॉकिंग है. 

Advertisement

जानिए पूरा मामला
बात कुछ ऐसी है कि अक्षय कुमार पिछली बार सारा अली खान के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन्स के लिए आए थे. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एपिसोड में कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार का 'फेमस पर्सनैलिटी' के नाम से एक इंटरव्यू का जिक्र किया था. जिसके बाद अक्षय ने भी कपिल का मजाक उड़ाते हुए कई चीजें कही थीं. कपिल यहां पर साल 2019 में अक्षय कुमार का पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू की बात कर रहे थे. दोनों के बीच इसी बात को लेकर थोड़ी अनबन हो गई.

अक्षय बार-बार कपिल को उस फेमस पर्नैलिटी का नाम लेने के लिए कह रहे थे. कपिल उससे परे किसी और बात को लेकर आ रहे थे. शूट के बाद अक्षय ने चैनल से रिक्वेस्ट की कि वह इस वाकया को ऑनएयर न करें. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

टीवी पर तो यह एपिसोड पूरा प्रसारित नहीं किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर इसकी क्लिप वायरल हो गई. बाद में अक्षय ने चैनल से बात की, लेकिन उनकी समस्या दूर नहीं हुई. न ही कपिल की टीम से उन्हें कोई रिस्पॉन्स मिला. अब अक्षय कुमार ने फिल्म 'बच्चन पांडे' का कपिल के शो पर प्रमोशन के लिए जाने से इनकार कर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने संभाला है.

Akshay Kumar ने Kapil Sharma के शो पर जाने से किया इंकार, रिश्ते में आई दरार की वजह क्या है? 

हिन्दुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "अक्षय ने कपिल के सभी मजाक अच्छी तरह लिए, लेकिन जब बात किसी बड़े इंसान की हो तो वह अक्षय को बर्दाशत नहीं होता. ऐसे में अक्षय ने चैनल से इस एपिसोड में हुआ यह वाकया टेलिकास्ट करने से मना किया था. गेस्ट का यह राइट है कि वह किसी हिस्से को टेलिकास्ट करने से इनकार कर सकता है. चैनल भी तैयार हुआ, लेकिन यह वाकया ऑनलाइन लीक हो गया. कपिल की टीम से यह किसी का विश्वास तोड़ने जैसा रहा. अक्षय ने बात करने की इस बारे में कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसलिए उन्होंने शो में जाने से इनकार कर दिया." फिल्म 'बच्चन पांडे' में जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी भी मुख्. भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म से एक्टर का लुक भी जारी हो चुका है. फैन्स अक्षय की फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement