scorecardresearch
 

कपिल को मिस करते हैं अली कहा, कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं

कपि‍ल के शो में उनकी नानी और दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने शो से अलग होने के बाद पहली बार कुछ कहा है. जानें, क्यों कपि‍ल को मिस कर रहे हैं अली...

Advertisement
X
अली असगर और कपिल शर्मा
अली असगर और कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होने के बाद सुनील के साथ 'द कपिल शर्मा शो' शो छोड़ने वाले अली असगर आज भी कपिल को मिस करते हैं. उनके दोनों सीजन में दादी और नानी का किरदार अली ने ही प्ले किया था.

Advertisement

हाल में एक इवेंट के दौरान अली ने कहा कि वो आज भी स्टेज और अपनी टीम को याद करते हैं और उनके छोड़ने का कारण क्रिएटिव डिफरेंसेस हैं. अली ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्य है. जो हुआ अच्छा नहीं हुआ, लेकिन कभी-कभी आप एक ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जब आपको एक फैसला लेना पड़ता है. मैं शो और स्टेज को मिस करता हूं. हमारा ग्रुप था लेकिन एक ऐसी परिस्थिति आ गई जहां प्रोफेशनली, करियर को देखते हुए लगा कि मेरा किरदार कहीं नहीं जा रहा है, वो एक ही जगह ठहर गया था और ना ही उसमें सुधार की कोई गुंजाइश थी.

Brilliant actor #aliasgar on leaving #kapilsharma show. He has dubbed for my fav film #despicableme3

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कपिल को सुनील ग्रोवर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब...

Advertisement

खबरें है कि सुनील ग्रोवर की टीम अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोंसले और क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस जल्द ही कृष्णा अभिषेक के साथ एक नए कॉमेडी शो में नजर आएंगे. ये शो सोनी चैनल पर ही टेलीकास्ट किया जाएगा.

सुनील ग्रोवर की शो में वापसी पर कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब

आपको बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर इस शो में वापस नहीं आए हैं.

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

Advertisement
Advertisement