कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हालांकि दोनों के बीच हुए एक विवाद के चलते सुनील ग्रोवर ने इस शो से किनारा कर लिया था. दोनों के बीच विवाद को लेकर कई अफवाहें और खबरें आती रही हैं और दोनों के साथ काम करने की खबरें भी गाहे बगाहे चलती रहती हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा शो से जुड़ने की अटकलें तेज होने लगी थी जब रोशेल राव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में रोशेल के अलावा सुनील भी नजर आए थे. रोशेल इस तस्वीर में नोरा फतेही को बर्थ डे विश करती नज़र आईं लेकिन इसके सामने आने के बाद एक बार फिर इस बात को बल मिला था कि कपिल और सुनील साथ एक शो में नज़र आ सकते हैं.
कपिल शर्मा दिसंबर 29 को कपिल शर्मा शो के साथ लौटे हैं. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन और भारती जैसै कलाकार कपिल शर्मा के साथ नज़र आ रहे हैं. इस शो को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं सुनील ग्रोवर और अली असगर ने कानपुर वाले खुरानाज़ शो के लिए साथ आने का फैसला किया है. कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और पहले ही एपिसोड में सलमान अपने परिवार के साथ इस शो में पहुंचे थे. इसके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स इस शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंच चुके हैं. टीआरपी चार्ट्स पर इस शो की रेटिंग्स में लगातार उछाल आ रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का रियूनियन भले ही अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है पर बॉलीवुड के शो बिजनेस में चीज़ों को बदलने में समय नहीं लगता है. सुनील और कपिल ने हाल-फिलहाल में इस बारे में कोई बात की है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि अगर दोनों सितारे साथ आते हैं तो कपिल और सुनील के फैंस के लिए ये एक बेहतरीन समय होगा.