scorecardresearch
 

तो क्या एक बार फिर वापस आ सकते हैं कपिल शर्मा- सुनील ग्रोवर?

Kapil Sharma and Sunil Grover might reunite again कपिल शर्मा दिसंबर 29 को कपिल शर्मा शो के साथ लौटे हैं. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन और भारती जैसै कलाकार कपिल शर्मा के साथ नज़र आने वाले हैं. इस शो को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

Advertisement
X
नोरा फतेही, रोशैल राव और सुनील ग्रोवर फोटो इंस्टाग्राम
नोरा फतेही, रोशैल राव और सुनील ग्रोवर फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

कॉमेड‍ियन सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हालांकि दोनों के बीच हुए एक विवाद के चलते सुनील ग्रोवर ने इस शो से किनारा कर लिया था. दोनों के बीच विवाद को लेकर कई अफवाहें और खबरें आती रही हैं और दोनों के साथ काम करने की खबरें भी गाहे बगाहे चलती रहती हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा शो से जुड़ने की अटकलें तेज होने लगी थी जब रोशेल राव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में रोशेल के अलावा सुनील भी नजर आए थे.  रोशेल इस तस्वीर में नोरा फतेही को बर्थ डे विश करती नज़र आईं लेकिन इसके सामने आने के बाद एक बार फिर इस बात को बल मिला था कि कपिल और सुनील साथ एक शो में नज़र आ सकते हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा दिसंबर 29 को कपिल शर्मा शो के साथ लौटे हैं. इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन और भारती जैसै कलाकार कपिल शर्मा के साथ नज़र आ रहे हैं. इस शो को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं सुनील ग्रोवर और अली असगर ने कानपुर वाले खुरानाज़ शो के लिए साथ आने का फैसला किया है. कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और पहले ही एपिसोड में सलमान अपने परिवार के साथ इस शो में पहुंचे थे. इसके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स इस शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंच चुके हैं. टीआरपी चार्ट्स पर इस शो की रेटिंग्स में लगातार उछाल आ रहा है.

View this post on Instagram

Tonight @starplus 10 pm with the most talented and versatile @nawazuddin._siddiqui in #kanpurwaalekhuranas

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

With Jija ji #sonchiriya stars on @starplus Tom night at 10 pm #kanpurwaalekhuranas @sushantsinghrajput @bhumipednekar #manojbajpayee

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

View this post on Instagram

Happy birthday beautiful @norafatehi you inspire us all with all you have accomplished and I can't wait to see all the amazing things I know u are going to do!! Always praying and wishing the best for u sweetie!! @whosunilgrover nice catching up hot stuff 😜 ...

Advertisement

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao) on

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का रियूनियन  भले ही अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है पर बॉलीवुड के शो बिजनेस में चीज़ों को बदलने में समय नहीं लगता है. सुनील और कपिल ने हाल-फिलहाल में इस बारे में कोई बात की है. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि अगर दोनों सितारे साथ आते हैं तो कपिल और सुनील के फैंस के लिए ये एक बेहतरीन समय होगा.

Advertisement
Advertisement