कपिल शर्मा ने ट्विटर पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से माफी मांगी है और कहा है कि पाजी आप हर्ट हुए हैं तो मुझे माफ कीजिएगा. आप जानते हैं मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. इस घटना से मैं भी दुखी हूं.
दरअसल कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी और मारपीट की और इससे दुखी होकर सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने वाले हैं.Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
सुनील से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि सुनील अब कभी इस शो में नहीं लौटेंगे. कपिल के व्यवहार और गुस्से से सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि शो के दूसरे कास्ट भी परेशान हैं.
कपिल ने मानी सुनील से लड़ाई की बात, कहा- ज्यादा मजे मत लिया करो
हालांकि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा था कि मैं और सुनील हमेशा और हर जगह लड़ते रहते हैं. लेकिन हम काम के लिए लड़ते हैं. लेकिन अब लगता है मामला काफी आगे बढ़ गया है और इसीलिए कपिल ने सुनील से माफी मांगना ही उचित समझा.
नशे में सुनील से लड़ाई पर बोले कपिल, मुझे तो कुछ याद नहीं
फिर कपिल ने सुनील संग अपनी लड़ाई स्वीकार करते हुए कहा था कि यह सही है कि हमारी लड़ाई हुई लेकिन अनबन कहां नहीं होती. हम भी तो नॉर्मल इंसान हैं. कलाकार के तौर पर मैं सुनील की बहुत इज्जत करता हूं और वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं.
कपिल ने मीडिया को दूसरी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की सलाह भी दी थी. उन्होंने लिखा- क्या सुनील और मेरा झगड़ा इतना बड़ा है कि मीडिया बाकी तमाम बातें भूलकर हम पर ध्यान दे रहा है. हम लोग परिवार से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ गुजारते हैं और झगड़े तो हर परिवार में होते हैं.