कपिल शर्मा से लड़ाई की खबरों पर सुनील ग्रोवर ने आज सुबह चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कपिल को अपने अंदाज में खरी-खरी सुनाई.
सुनील ने कपिल को सुनाते हुए लिखा - भले ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट और सक्सेस नहीं है लेकिन इंसान को
हमेशा इंसान ही समझना चाहिए. मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह
आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं. आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट
हैं. लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं. अपना ध्यान रखें. साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता
मिले.
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
देखें सुनील का ट्वीट -
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
कपिल शर्मा करेंगे नेत्रदान, इस पर आप भी दें ध्यान
देखें कपिल शर्मा के ट्वीट्स-
@WhoSunilGrover paji dil jitt liya tusi.. now I love u more n more n more .. hun bada mazaa aan wala a.. akal aan to baad.. I love u.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 21, 2017
अब देखते हैं कि कपिल शर्मा की माफी क्या सुनील शर्मा के दिल को पिघला सकती है!@WhoSunilGrover today packed up at 6 am after so long n I missed so many things.. love u .. see u in evening at ur home
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 21, 2017