एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी आगामी फिल्म 'थार' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्ट चल रहे हैं. इस बार 'द कपिल शर्मा शो' के वीकेंड एपिसोड में अनिल कपूर को-स्टार सतीश कौशिक संग नजर आएंगे. अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस एपिसोड में कपिल शर्मा, अनिल कपूर से नाना बनने की खुशी जाहिर करने से जुड़ा सवाल करते हैं. अनिल भी इसपर कपिल को मजेदार जवाब देते हुए पूछते हैं कि तू जैसा गिन्नी संग शादी करने के बाद खुद को बैचलर समझता है, मैं भी वैसा ही महसूस करूंगा.
वायरल हो रहा प्रोमो
सोनी चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर व्हाइट पैंट्स और ओवरसाइज लॉन्ग जैकेट में नजर आ रहे हैं. जैसे ही अनिल कपूर स्टेज पर एंट्री लेते हैं, कपिल पूछते हैं कि जब आपने सुना कि आप नाना बनने वाले हैं तो आपने अपने आपको थोड़ा बड़ा महसूस किया या पांच साल और छोटे हो गए आप. अनिल कपूर भी पीछे नहीं हटते, वह कपिल शर्मा को जवाब देते हुए कहते हैं कि जैसे तू घर में शादीशुदा है, बाहर तो तू कुंवारा ही घूमता है तो मैं भी घर में नाना हूं और बाहर बैचलर. कपिल इसपर अनिल कपूर का सिग्नेचर डायलॉग 'झक्कास' बोलते हैं.
. @KapilSharmaK9 ke ghar @AnilKapoor aaye hain lekar apni #Thar ki team khaas, aur unke aane se mahaul banne waala hai ekdam jhakaas! ❤️ Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/rHIAgLyGqR
— sonytv (@SonyTV) April 27, 2022
अनिल कपूर, कपिल शर्मा के शो पर आकर काफी खुश नजर आते हैं. इस बार के कपिल के एपिसोड को सबसे बेस्ट भी बताते हैं. प्रोमो के ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए अनिल लिखते हैं, "कपिल शर्मा के शो का सबसे बेस्ट एपिसोड. आज मैंने बेस्ट कॉमिक एक्टर्स संग इस एपिसोड में काम किया है. जरूर देखिएगा. कपिल, तुम्हारा शुक्रिया मुझे अपनी इस जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए. लव यू."
Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे
शो में कपिल शर्मा फीमेल गेस्ट्स से फ्लर्ट भी करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस संजना सांघी को उनकी स्किन कलर को लेकर काफी सराहा. एक्ट्रेस के लिए तारीफों के पुल बांधे. कपिल शर्मा ने कहा कि संजना सांघी का चेहरा आइस्क्रीम की तरह लगता है, जिसपर नाक, आंखें और होंठ लगे हैं.