कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को 'लोकप्रियता' के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर फैंस की तादाद 94 लाख से ज्यादा है जबकि शाहरुख के फेसबुक पेज पर 'लाइक्स' की तादाद करीब 83 लाख है.
हालांकि, कपिल यह मानने को तैयार नहीं कि वो शाहरुख से ज्यादा लोकप्रिय हैं. वो कहते हैं कि शाहरुख एक बड़ी हस्ती हैं.
खैर, कपिल कुछ भी कहें लेकिन उनकी लोकप्रियता को बढ़ाने में उनके मशहूर शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का अहम योगदान रहा है. इस शो ने कपिल की लोकप्रियता को शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा दिया है और उनके फैंस की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.
कपिल भी कहते हैं कि उन्हें यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग उनके शो और उन्हें काफी पसंद करते हैं. वो कहते हैं कि 'कॉमेडी नाइट्स...' हर हफ्ते प्रसारित होता है, शायद इसलिए उनके चाहने वाले बढ़ रहे हैं.
कपिल जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बैंक चोर' में भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में मुमकिन है कि कपिल शाहरुख को यहां भी टक्कर दे दें.