देश के सुपरस्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो से सभी का भरपूर मनोरंजन करते नजर आते हैं. शो को दुनियाभर में देखा जाता है और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो में शिरकत करते हैं. आप सभी ने स्क्रीन पर तो द कपिल शर्मा शो की कास्ट की मस्ती देखी ही होगी मगर अब कपिल शर्मा कुछ और धमाकेदार लेकर आ रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन वीडियोज के साथ कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर फैन्स से रूबरू होंगे. कपिल ने बिहाइंड द जोक्स विद कपिल के माध्यम से सेट के पीछे कॉमेडियन्स की क्या-क्या मस्ती होती है ये दिखाते नजर आएंगे. ये अपने आप में ही कपिल शर्मा शो के फैन्स के लिए बहुत बड़ी बात है. कपिल शर्मा ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सेट पर शूटिंग के दौरान कास्ट अपनी ही मस्ती में नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपिल शर्मा सेट पर आने से पहले अपने आप को प्रिपेयर करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे माहौल को जोक्स मार कर हल्का करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा और भी कई सारी छोटी-छोटी क्लिप्स को जोड़कर ये वीडियो तैयार किया है. वीडियो की शुरुआत में कपिल शर्मा कहते हैं कि वे सभी को सेट के अंदर लेकर जा रहे हैं और इसके बाद वे सभी का फनी अंदाज में इंट्रोडक्शन भी कराते नजर आ रहे हैं.
“behind the jokes with Kapil” coming soon 🤗 #behindthejokeswithkapil #comedy #fun #laughter #behindthescenes #bts #facebook 🤗🙏 pic.twitter.com/NoeNtVeF99
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 19, 2020
खूब देखा जा रहा द कपिल शर्मा शो
बता दें कि द कपिल शर्मा शो लॉकडाउन के बाद ऑडिएंस की फरमाइश के मुताबिक फिर से शुरू कर दिया गया. इसे पहले की तरह ही फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है और शो के लिए भी ये कितने गर्व की बात है कि कोरोना काल जैसे तनावपूर्ण समय में भी ये शो हमेशा की तरह फैन्स का मनोरंजन करता नजर आ रहा है. शो टीआरपी के मामले में भी काफी आगे रहता है. उम्मीद तो यही होगी कि कपिल शर्मा शो की तरह ही इसके बिहाइंड द सीन वीडियोज भी फैन्स को हंसाने में काम आएं.