scorecardresearch
 

दिवाली के मौके पर Kapil Sharma के घर हुई खास डेकोरेशन, कॉमेडियन ने शेयर किया वीडियो

साल 2021 में भी स्टार्स दिवाली के मौके पर बड़ी पार्टीज नहीं करेंगे. कोरोना इसकी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. मगर स्टार्स अपने घर में डेकोरेशन कर रहे हैं और पूजा की तैयारियों में हैं. हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने घर की दिवाली डेकोरेशन की कुछ झलक शेयर की हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली पर कपिल शर्मा ने डेकोरेट किया घर
  • सोशल मीडिया पर शेयर की झलक

दिवाली सीजन में हर तरफ चमक-धमक देखने को मिलती है. खासकर की एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में तो स्टार्स की इस खास मौके पर डेकोरेशन देखते ही बनती है. साल 2020 की तरह ही साल 2021 में भी स्टार्स दिवाली के मौके पर बड़ी पार्टीज नहीं करने जा रहे हैं. इसकी वजह ये है कि ड्रग्स केस में फिर से बॉलीवुड का नाम उछला है और इस वजह से चिंता का माहौल है. साथ ही कोरोना भी इसकी एक बड़ी वजह है. मगर स्टार्स अपने घर में डेकोरेशन कर रहे हैं और पूजा की तैयारियों में हैं. हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने घर की दिवाली डेकोरेशन की कुछ झलक शेयर की हैं.

Advertisement

कपिल के घर दिवाली पर खास डेकोरेशन

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके घर की डेकोरेशन नजर आ रही है. उन्होंने घर में प्रॉपर ग्रीनरी मेंटन कर के रखी है और लाइट से पूरे घर को सजाया है. इसके अलावा उन्होंने भगवान बुद्ध की एक बड़ी सी मूर्ती भी लगाई है जो पूरे डेकोरेशन की शोभा बढ़ाती नजर आ रही है. वीडियो में पीछे की व्हाइट कलर की मैचिंग दीवार बैकग्राउंड को परफेक्ट लुक दे रही है. दीवार पर छोटे-छोटे सुंदर फ्लावर पॉट्स लगे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा शो से फैंस को कर रहे एंटरटेन

कपिल शर्मा अपने पर्सनल लाइफ की ग्लिम्प्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक साझा करते रहते हैं. कभी वे अपनी क्यूट डॉटर्स संग फोटोज शेयर करते हैं जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं. इसके अलावा वे शूटिंग सेट से भी फनी वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं. कपिल शर्मा शो हमेशा की तरह फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है और बड़े-बड़े सेलेब्स इसका हिस्सा बन रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में राजकुमार राव और कृति सेनन शो में नजर आए थे. 

Advertisement

Rajkummar Rao को 'नीच आदमी' समझती थीं गर्लफ्रेंड Patralekhaa, एक्टर ने बताया  

बॉलीवुड में हल्का रहेगा इस बार दिवाली का जश्न

बॉलीवुड की दिवाली पार्टी हमेशा से खास रही है. इस मौके पर स्टार्स अपने शानदार अटायर और डेकोरेशन से फैंस को चकित कर देते हैं. स्टार्स के दिवाली बैश की फोटोज खूब वायरल होती हैं. मगर साल 2021 में बॉलीवुड की दिवाली में कोई खास एंजॉयमेंट होता नहीं दिखाई देगा. करीबी सूत्रों की मानें तो कोरोना काल में सेलेब्स दिवाली सेलिब्रेशन को बड़े स्तर पर ना कर के इसे अपने तक सीमित रखने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एकता कपूर और मनीष मल्होत्रा अपने घर पर दिवाली का छोटा-मोटा सेलिब्रेशन रख सकते हैं मगर बहुत बड़े पैमाने पर शायद ही इस बार बॉलीवुड में दिवाली मनाई जाए.

Advertisement
Advertisement