अभिनेता कीकू शारदा और गौरव गेरा साथ में एक शॉर्ट स्केच कॉमेडी 'डॉ. प्राण लेले' करने वाले हैं. कीकू शारदा जल्द ही सोनी मैक्स पर 'डॉ. प्राण लेले' में नजर आएंगे. यह 29 जून से शुरू होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्केच कॉमेडी शो 2 से 3 मिनट लंबा होगा. इस कॉमेडी सेगमेंट में एक फिल्मी क्लिनिक का सेट लगाकर कहानी बनाई गई है. जिसमें फिल्मी सितारों का ध्यान रखा जाएगा. शो काल्पनिक किरदार डॉ. प्राण लेले (कीकू) और उसके सहयोगी नर्स सीपीआर (चीनी प्रकाश रावल) के ईर्द-गिर्द घूमेगी. सीपीआर के किरदार में गौतम नजर आएंगे. यहां तक की गौरव के लोकप्रिय किरदार चुटकी के पीछे भी कीकू ने ही प्रेरणा का काम किया था.
View this post on Instagram
Dr Pran Lele and nurse CPR coming soon 😘😘😘
Advertisement
View this post on Instagram
Chutki Gaurav aur Shopkeeper thanks @niravthakkarphotography ne 🤗🤗🤗🥰🥰 tha ka @teamgolecha
गौरव ने कहा, "कीकू ही वो इंसान थे, जिन्होंने मुझे इंटरनेट पर लड़की के किरदार को जन्म देने की प्रेरणा दी थी. शुरू में मैं इस विचार से सहमत नहीं था, लेकिन कीकू ने मुझसे वादा किया था कि अगर मैं लड़की का किरदार निभाऊंगा तो वो मेरे साथ गैंग में शामिल होंगे.
बता दें कीकू शारदा इन दिनों कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव का किरदार करते नजर आ रहे हैं. लंबे वक्त से कपिल शर्मा शो से जुड़े कीकू शारदा की कॉमिक टाइमिंग और जोक्स के पिटारे जबरदस्त हैं.