scorecardresearch
 

कपिल के नए शो की इस को-स्टार ने भी छोड़ा साथ, यहां आएंगी नजर

कप‍िल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. अब खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द बंद हो जाएगा.

Advertisement
X
नेहा-कप‍िल शर्मा
नेहा-कप‍िल शर्मा

Advertisement

कप‍िल शर्मा का नाम इन दिनों कॉमेडी के साथ कई विवादों से भी घिर गया है. हाल में शुरू हुए नए शो द फैमिली टाइम विद कप‍िल की शुरुआत काफी धीमी रही. इसे देखने के बाद दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर होने के बाद चौथा एपिसोड शनिवार रात टेलीकास्ट नहीं हुआ. अब खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द बंद हो जाएगा.

मोटापे की वजह से मिला था शो छोड़ने का अल्टीमेटम, अब हुईं फिट

नए शो में नेहा ने की हुई एंट्री!

शो बंद होने की खबरों पर कप‍िल शर्मा की कोस्ट नेहा ने लगभग मुहर लगा दी है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक कप‍िल  शर्मा के नए शो की शूटिंग नहीं हो रही है. ऐसे में उनका को स्टार नेहा कर्ल्स टीवी के शो एंटरटेनमेंट की रात के एक एपिसोड की शूटिंग में दिखाई दीं. नेहा का किसी दूसरे चैनल के शो में होना कप‍िल के शो पर सवाल तो उठा ही देता है.

Advertisement

बंद होगा कपिल शर्मा का नया शो? चैनल ने बुलाई मीटिंग

कप‍िल के वीडियो पर नेहा बोलीं...

पिछले दिनों कप‍िल शर्मा के एडिटर को गालियां देते हुए वीडियो पर भी नेहा का रिएक्शन मिला-जुला आया था. नेहा का कहना है कि हां, वो ट्वीट्स आपत्तिजनक थे लेकिन उनके पीछे की कहानी कोई नहीं जानता है कि वो सच हैं या किसी ने किसी मकसद से किए थे. हम हमेशा किसी रिऐक्शन पर ही ध्यान देते हैं लेकिन कभी उसके कारण पर ध्यान नहीं देते हैं. हर कोई उस इंसान पर उंगली उठा रहा है लेकिन कोई उसकी वजह नहीं समझना चाहता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

वहीं कपिल के रवैये पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति का कहना है कि कप‍िल की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते हैं.

Advertisement
Advertisement