scorecardresearch
 

TV पर द कपिल शर्मा शो का नया सीजन, आखिर सामने आ ही गया टीजर

कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने चर्चित कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो से कमबैक कर रहे हैं. उनके शो के दूसरे सीजन का टीजर जारी हो गया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा (इंडिया टुडे)
कपिल शर्मा (इंडिया टुडे)

Advertisement

कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा अपने चर्चित कॉमेडी प्रोग्राम "द कपिल शर्मा शो" से टीवी पर फिर कमबैक कर रहे हैं. उनके शो के दूसरे सीजन का टीजर जारी हो गया है, इसमें शो के जल्द रिलीज होने की भी जानकारी दी गई है. बीमारी और विवादों से घिरे रहने के बाद अब कपिल नए सिरे से अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे.

सोनी टीवी ने ट्विटर पर टीजर जारी किया. इसमें समाज के हर वर्ग और पीढ़ी के लोगों को साथ बैठकर शो का लुत्फ उठाते दिखाया गया है. लोगों को शो के पहले पार्ट से कनेक्ट करने की कोशिश की गई है. पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मगर कपिल की हेल्थ और दूसरे कारणों की वजह से शो को बंद करना पड़ा. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि हाथापाई की घटना के बाद सुनील ग्रोवर के हटने से शो की टीआरपी में गिरावट हुई.

Advertisement

इसके बाद कपिल ने मार्च, 2018 में फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा से वापसी की. मगर हफ्ते भर में इस शो को बंद होना पड़ा. शो के ना चल पाने की वजह एक बार फिर कपिल शर्मा की बिगड़ती हेल्थ और उनके गैर पेशेवर रवैये को जिम्मेदार ठहराया गया. हाल ही में स्वस्थ होने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और जल्द ही वापसी करेंगे.

कपिल के फैन्स के लिए ये खुशखबरी है कि वे एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं. टीजर में, शो के रिलीज होने की डेट मेंशन नहीं की गई है पर ये जरूर लिखा है कि जल्द ही शो लोगों के बीच दस्तक देगा.

Advertisement
Advertisement