scorecardresearch
 

गोरी तोरी चुनरी... गाने पर झूमे कप‍िल शर्मा, न‍िरहुआ ने यूं जमाया रंग

कप‍िल शर्मा शो के आने वाले हफ्ते में भोजपुरी स‍ितारे शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं. इन स‍ितारों में खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली का नाम शामिल है.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा शो पर भोजपुरी स‍ितारे
कप‍िल शर्मा शो पर भोजपुरी स‍ितारे

Advertisement

कप‍िल शर्मा शो के आने वाले हफ्ते में भोजपुरी स‍ितारे शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं. इन स‍ितारों में खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का नाम शामिल है. सोशल मीड‍िया पर भोजपुरी स‍ितारों संग झूमते हुए कप‍िल शर्मा के कई वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कप‍िल शर्मा के फैन पेज से शेयर किए गए वीड‍ियो में भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान द‍िनेश लाल यादव सुपरह‍िट सॉन्ग गोरी तेरी चुनरी बा लाल-लाल रे' गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सुनकर कप‍िल शर्मा खुद को झूमने से नहीं रोक सके. कप‍िल शर्मा संग स्टेज पर मौजूद भारती सिंह, न‍िरहुआ संग ताल में ताल मिलाती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Sing a song @kapilsharma #kapilsharma #comedian

A post shared by the kapil sharma show (@kapilsharma_tkss2) on

Advertisement

View this post on Instagram

Bhojpuri tadka on the set of #tkss 😃 Watch full video on you tube link in bio 👆 _____________________ #kapilsharma #Kapilsharmashow #bhojpuri #nirhaua #kesharilalyadav #bollywood #bollywoodmemes #tkss

A post shared by Kapil Sharma FC (@kapilfc) on

बता दें छोटे पर्दे के पॉपुलर कॉमेडी शो द कप‍िल शर्मा शो में जल्द ही भोजपुरी के मशहूर स‍ितारे खेसारी लाल यादव, द‍िनेश लाल यादव उर्फ न‍िरहुआ और आम्रपाली नजर आने वाले हैं. हालांकि इन स‍ितारों के आने की जानकारी को अब तक ऑफ‍िशियल नहीं किया गया है. लेकिन सोशल मीड‍िया पर भोजपुरी स‍ितारों संग हाल ही में हुई शो की शूटिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement