scorecardresearch
 

कपिल शर्मा की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेशन, गिन्नी चतरथ ने Anayra संग की ट्विनिंग, अनसीन तस्वीरें Viral

कपिल की बेटी अनायरा के बर्थडे सेलिब्रशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इन तस्वरों में अनायरा क्यूट सी फ्रॉक, हैडबैंड में नजर आईं. गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की. मां-बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आएं. अनायरा की बर्थडे पार्टी की जंगल थीम रखी गई. भारती ने व्लॉग में गिन्नी चतरथ की तारीफ की है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ अपनी बेटी के साथ
कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ अपनी बेटी के साथ

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 3 साल की हो गई हैं. अब मौका खास हो तो सेलिब्रेशन तो बनता है. बेटी के बर्थडे पर कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की. यहां भारती सिंह अपने बेटे गोला संग पहुंची थीं. भारती ने अपने व्लॉग में पार्टी की झलक दिखाई है. 

Advertisement

3 साल की हुई कपिल की बेटी
भारती के व्लॉग में उनके बेटे गोला की मासूमियत देख फैंस फिदा हो रहे हैं. भारती ने अपने कपिल भाई की बेटी अनायरा को बर्थडे विश किया. पिकं एंड व्हाइट फ्रॉक में अनायरा क्यूट लगीं. अनायरा के बर्थडे सेलिब्रशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इन तस्वरों में अनायरा क्यूट सी फ्रॉक, हैडबैंड में नजर आईं. अनायरा की एक फोटो डैडी कूल कपिल शर्मा के साथ भी सामने आई है. इसमें कपिल बेटी को प्यारा सा पपी (डॉगी) पकड़ा रहे हैं.

अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेशन    
अनायरा की मां गिन्नी संग फोटो वायरल हैं. गिन्नी ने बेटी संग ट्विनिंग की. मां-बेटी मैचिंग आउटफिट में नजर आएं. पिंक ड्रेस को गिन्नी ने ब्राउन बूट्स संग टीमअप किया. गिन्नी इन तस्वीरों में स्टनिंग लगीं. बेटी अनायरा को गोद में लिए गिन्नी की तस्वीरें मस्ट वॉच हैं. अनायरा की बर्थडे पार्टी की जंगल थीम रखी गई. भारती सिंह ने अपने व्लॉग में गिन्नी चतरथ की तारीफ की है. भारती के मुताबिक, गिन्नी जिस तरह से घर का, बच्चों का और कपिल शर्म का ख्याल रखती हैं वो काबिलेतारीफ है. पार्टी के लिए हर बार गिन्नी अलग अलग थीम रखती हैं, भारती उसकी भी मुरीद नजर आईं.

Advertisement
भारती का बेटा
अनायरा के बर्थडे डेकोरेशन की झलक

मालूम हो, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. 10 दिसंबर 2019 को बेटी अनायरा का जन्म हुआ. वहीं 1 फरवरी 2021 को बेटे का जन्म हुआ. बेटे का नाम कपल ने त्रिहान रखा है. कपिल सोशल मीडिया पर बच्चों संग क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपिल और गिन्नी की खूबसूरत जोड़ी फैंस की फेवरेट है.


 

Advertisement
Advertisement