scorecardresearch
 

Alone song: कपिल शर्मा को गर्लफ्रेंड ने छोड़ा, टूटा दिल, रिलीज हुआ नया गाना

कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्हें देखते ही लोगों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ जाती है. फैंस को उम्मीद रहती है कि कपिल जब भी सामने आएंगे, सबको गुदगुदा कर ही जाएंगे. पर सॉरी बॉस. 'अलोन' में कपिल शर्मा ने आपकी उम्मीदों से हटकर काम किया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, योगिता बिहानी
कपिल शर्मा, योगिता बिहानी

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा का सिंगिंग डेब्यू हो गया है. वेलेनटाइन डे वीक में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा की जोड़ी 'अलोन' सॉन्ग लेकर हाजिर हो चुकी है. जब से कपिल शर्मा ने 'अलोन' से अपने म्यूजिक डेब्यू का ऐलान किया था, तब से फैंस गाना देखने के लिए एक्साइटेड थे. हर कोई देखने को बेकरार था कि कपिल शर्मा और गुरु रंधावा की जोड़ी 'अलोन' में क्या कमाल करने वाली है. चलिए फिर देखते हैं कि कपिल ने अपने डेब्यू सॉन्ग के साथ कितना जस्टिस किया है. 

Advertisement

कपिल शर्मा का गाना हुआ रिलीज 
कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो हस्ती हैं, जिन्हें देखते ही लोगों के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल आ जाती है. फैंस को उम्मीद रहती है कि कपिल जब भी सामने आएंगे, सबको गुदगुदा कर ही जाएंगे. पर सॉरी बॉस. इस बार कपिल शर्मा ने आपकी उम्मीदों से हटकर काम किया है. हमेशा हंसने-हंसाने वाले कपिल शर्मा 'अलोन' में रोते हुए दिखे. 
 
गुरु रंधावा, कपिल शर्मा और योगिता बिहानी स्टारर 'अलोन' सॉन्ग दिल टूटे आशिकों पर फिल्माया गया है. गाने में कपिल शर्मा, योगिता बिहानी के प्यार में डूबे नजर आए. पर कपिल शर्मा और योगिता बिहानी की लव स्टोरी का एंड हैप्पी नहीं होता है. योगिता बिहानी, कपिल शर्मा को खूबसूरत यादों के साथ छोड़कर चली जाती हैं और अंत में कपिल की आंखों में आए आंसू फैंस को अपसेट कर सकते हैं. 

Advertisement

बेहतरीन है लिरिक्स और म्यूजिक 
गुरु रंधावा और कपिल शर्मा की जोड़ी से कुछ अच्छा करने की उम्मीद थी. दोनों म्यूजिक वीडियो में अपना बेस्ट देते दिखे. गाने के लिरिक्स पर कपिल शर्मा ने अपने एक्सप्रेशन से पूरी लाइमलाइट लूट ली. कपिल की आवाज और एक्सप्रेशन ने प्यार की खुशी और दर्द को बखूबी बयां किया है. कपिल शर्मा और गुरु रंधावा का नया गाना उन लोगों के लिए जो थोड़ा डीप म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. ये सॉन्ग पार्टी सॉन्ग नहीं है. इसलिए इसे अकेले में सुनना अच्छा लगेगा. शायद यही वजह रही होगी कि सॉन्ग का टाइटल 'अलोन' है. 

म्यूजिक डेब्यू को लेकर कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें गुरु रंधावा और योगिता बिहानी के साथ शूट करके काफी मजा आया. अब आप लोगों ने 'अलोन' को अलोन रहकर एंजॉय किया या नहीं, बताइयेगा जरूर.

 

Advertisement
Advertisement