जबसे कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी को लेकर घोषणा की है, फैन्स इनके टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट की हैं. इससे फैन्स की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है. अब बुधवार को कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस हुमा कुरैशी संग एक और नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर डाली है. कपिल शर्मा ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें दोनों ही हाथ से बंदूक बनाए फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
कपिल ने की हुमा संग नए प्रोजेक्ट की घोषणा
फोटो में कपिल शर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी हुई है. वहीं, हुमा कुरैशी नियॉन ग्रीन थाई हाई स्लिट आउटफिट में नजर आ रही हैं. दोनों की गूफीनेस फोचोज में साफ झलक रही है. हुमा कुरैशी ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि फिल्म का टाइटल होने वाला है- महारानी का भाई हो तो ऐसा. इसके साथ ही हुमा कुरैशी ने हंसने वाली इमोजी बनाई हैं.
कपिल शर्मा ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं और हुमा कुरैशी साथ में किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं? पहले 10 विजेताओं को मौका मिलेगा द कपिल शर्मा शो में आने का और शो को लाइव देखने का. मैं केवल 10 शुरुआती सही जवाब लाइक करूंगा. वहीं शो का हिस्सा बन पाएंगे. कपिल शर्मा आजकल एक के बाद एक पोस्ट कर अपने नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में कपिल की पोस्ट पर 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
इससे पहले कपिल शर्मा ने खुद का ट्रांसफॉर्मेशन फोटो रिलीज किया था. इसमें कॉमेडियन का अंदाज और फिटनेस एकदम अलग लेवल की नजर आ रही थीं. कपिल शर्मा ने अपने शो के नए सीजन के लिए अपने लुक में जबरदस्त बदलाव किए हैं. हेयर स्टाइल से लेकर, शेव और फिटनेस तक पर कॉमेडियन ने कड़ी मेहनत की है. कपिल का नया हेयर स्टाइल सुपरकूल नजर आया. कपिल फुल ऑन स्वैग में दिखाई दिए. 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन की बात करें तो इस शो में आपको कई नए चेहरे दिखाई देने वाले हैं. शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ही आएगा. एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. कपिल शर्मा अपने पंचेज से ऑडियन्स को खूब गुदगुदाएंगे.