scorecardresearch
 

Ranveer Singh की एनर्जी पर Kapil Sharma का कमेंट, बोले- डेड मोबाइल भी कर दें चार्ज

इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में धमाल मचने वाला है. रणवीर सिंह के आने से इस वीकेंड सभी पर लाफ्टर का खुमार छाने वाला है. एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा ने रणवीर सिंह की दमदार एनर्जी को लेकर मजेदार बात कह दी. शो का प्रोमो देखने के बाद लोग इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो के सेट पर रणवीर सिंह
कपिल शर्मा शो के सेट पर रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे रणवीर
  • 13 मई को रिलीज होगी फिल्म
  • शालिनी पांडे बनी हैं हीरोइन

बॉलीवुड के पावर हाउस एक्टर रणवीर सिंह जहां भी आते हैं अपनी दमदार एनर्जी से लोगों में जोश भर देते हैं. रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह अपनी हीरोइन शालिनी पांडे संग द कपिल शर्मा शो में पहुंचे.

Advertisement

कपिल का जोरदार पंच

कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा ने रणवीर सिंह की दमदार एनर्जी को लेकर मजेदार बात कह दी. कपिल शर्मा शो में आते ही रणवीर सिंह समा बांध देते हैं. कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह संग कपिल काफी गर्मजोशी से मिलते हैं. इसके बाद वे कपिल संग धमाकेदार डांस भी करते हैं. रणवीर सिंह की ये एनर्जी देख कपिल शर्मा कहते हैं- क्या एनर्जी है रणवीर पाजी की, जब भी स्टेज पर  आते हैं आप देखो 10 गुना एनर्जी हो गई है. 

Sonu Sood लोगों को पिला रहे गन्ने का जूस, आपको भी पीना है तो देखें वीडियो

अर्चना पूरन की एनर्जी पर कमेंट

इसके बाद कपिल शर्मा ने कहा- इतनी एनर्जी है इस आदमी में किसी का मोबाइल डेड हो हाथ में दे दो तो चार्ज हो जाएगा. वाकई ये बात तो माननी पड़ेगी रणवीर सिंह की एनर्जी है तो दमदार. कपिल ने इसके बाद अर्चना पूरन सिंह की एनर्जी पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा- अर्चना जी की एनर्जी भी कमाल की है. नीचे पड़ी थोड़ी थोड़ी लेती रहती हैं. कपिल का ये जोक सुनने के बाद सभी लोग हंसने लगते हैं.

Advertisement

Kartik Aaryan Dostana 2 exit: करण जौहर से क्यों टूटा दोस्ताना, फिल्म से क्यों किया गया बाहर? कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी

कुल मिलाकर इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में धमाल मचने वाला है. रणवीर  सिंह के आने से इस वीकेंड सभी पर लाफ्टर का खुमार छाने वाला है. शो का प्रोमो देखने के बाद लोग इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. बात करें फिल्म जयेशभाई जोरदार की तो इसके ट्रेलर को लोगों का शानदार रिएक्शन मिला है. फिल्म में रणवीर सिंह, बोमन ईरानी, शालिनी पांडे लीड रोल में नजर आएंगे. बेटी बचाओ के सब्जेक्ट पर बेस्ड ये सोशल कॉमेडी ड्रामा 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement