टीवी स्टार कपिल शर्मा का पॉपुलर प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो फरवरी 2021 में ऑफ एयर हो गया था. फिलहाल वो अपने बच्चों और पत्नी संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. खबरें हैं कि शो मई महीने में फ्रेश अवतार के साथ वापस लौटेगा. इसी बीच एक फैन ने कपिल संग काम करने की इच्छा जाहिर की है. जिसके जवाब में कपिल ने मजेदार रिएक्शन दिया है.
कपिल ने दिया ये जवाब
फैन ने कपिल से कहा- सर मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. क्या मुझे चांस मिल सकता है. इसके जवाब में कपिल ने कहा- 'मैं तो अभी खुद ही घर पर बैठा हूं भाई.' कपिल का ये जवाब वायरल हो गया है.
बता दें कि द कपिल शर्मा शो फरवरी के सेकंड हफ्ते में ऑफएयर हुआ था. शो दो साल चला था. दिसंबर 2018 में शो ऑन एयर हुआ था. जब कपिल से फैन ने पूछा था कि शो बंद क्यों हुआ तो इसके जवाब में कपिल ने कहा था कि वो उन्होंने बच्चे का स्वागत करने के लिए ब्रेक लिया है.
Main to abhi khud ghar baitha hu bhai 🙈 https://t.co/kDEfRr6AVL
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 6, 2021
मालूम हो कि कपिल कुछ समय पहले ही बेटे के पिता बने हैं. बेटा का नाम कपिल ने त्रिशान रखा है. कपिल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनायरा है.
शो के रिटर्न को कंफर्म करते हुए कृष्णा अभिषेक ने पिछले महीने कहा था- 'शो मई महीने में फिर से लौट रहा है. अभी तक हम लोगों ने डेट फाइनल नहीं की है. इस बार शो में नई चीजें देखने को मिलेंगी. शो का सेट दोबारा बन रहा है. इस बार नया सेट होगा और भी कई नई चीजें जुड़ रही हैं.'