इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर डबल धमाल देखने को मिलेगा. अरे भाई गैंग्स ऑफ वासेपुर की टीम हंसने-हंसान जो आ रही है. द कपिल शर्मा का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. प्रोमो में कपिल शर्मा हुमा कुरैशी से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. पर हुमा भी कहां कम हैं मजेदार अंदाज में कपिल को बता दिया कि वो उनसे दिल लगाने की गुस्ताखी ना करें.
कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज
इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो पर गैंग्स ऑफ वासेपुर की टीम दस्तक देने वाली है. प्रोमो में अनुराग कश्यप, पीयूष मिश्रा, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और हुमा कुरैशी को जोरदार ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है.
बातों ही बातों में हुमा, कपिल की तारीफ करती हैं. हुमा कॉमेडिन से कहती हैं, 'आप अच्छे लग रहे हैं. कपिल कहते हैं, मुझे पता है बेबी तुम्हारे दिल में कुछ और है.' कपिल की बात सुनकर हुमा शर्माते हुए कहती हैं, 'ये दो बच्चों का बाप है.' एक्ट्रेस की बातें सुनने के बाद कपिल भी जवाब देने में देरी नहीं करते हैं. वो कहते हैं, 'उन्हें नहीं पता मैं शादीशुदा हूं.'
कपिल और हुमा कुरैशी की मजेदार बातचीत सुनकर खुद की हंसी कंट्रोल करना मुश्किल है. सोचने वाली बात ये भी है कि जब शो का प्रोमो इतना मजेदार है, तो पूरा एपिसोड कितना कमाल का होने वाला है.
कृष्णा की होगा कमबैक
इस सीजन द कपिल शर्मा में लोगों को कृष्णा अभिषेक की कमी खली. कई बार ये खबरें आईं कि अनबन की वजह से कृष्णा ने कपिल शर्मा शो से खुद को अलग कर लिया. हालांकि, इस बीच दोनों को कई बार साथ भी देखा गया. वहीं अब एक बार फिर शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी हो सकती है.
कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, 'कपिल काफी मेहनती और अच्छे आर्टिस्ट हैं. हम जल्द ही साथ दिखेंगे.' इस इंटरव्यू में कृष्णा ने ये भी साफ कर दिया कि उनके और कपिल के बीच किसी तरह की अनबन नहीं हुई है.
तो फिर कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड देख कर ठहाके लगाने के लिए तैयार हो ना?