लीजिए, अब तो हद ही हो गई है. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी ऑनस्क्रीन बीवी बिंदू को भूलकर नई पड़ोसन पर लट्टू होते दिख रहे हैं. जी हां. आपने सही सुना. कप्पू शर्मा के सास ससुर उन्हें पत्नी के बारे में याद दिलाने की जबरदस्त कोशिश कर रहे हैं. पर कपिल हैं कि 2 साल की शादी को कैंसिल करना चाहते हैं. कॉमेडी शो का अब जो नया प्रोमो सामने आया है, उसे देख आप यही कहेंगे कप्पू शर्मा सुधर जाओ.
कपिल की पड़ोसन ने मारी एंट्री
ये प्रोमो काफी खास है क्योंकि कपिल के मोहल्ले की रौनक उनकी पड़ोसन गजल की एंट्री होती है. कॉमेडी शो में गजल का रोल टीवी की पॉपुलर बहू सृष्टि रोड़े कर रही हैं. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ग्लैमरस गजल को देख कप्पू शर्मा के होश उड़ गए हैं. वो गजल के इधर उधर ही चक्कर लगा रहे हैं. गजल की ब्यूटी पर कप्पू शर्मा फिदा हो गए हैं. अब गजल का हुस्न ही कुछ ऐसा है क्या करें. टॉप और मिनी स्कर्ट में वे स्टनिंग लग रही हैं. कप्पू की नजरें जहां गजल पर जा टिकी है वहीं गजल तो उस्ताद को ढूंढ़ रही हैं.
कौन है गजल का रियल उस्ताद?
गजल के दीवाने कप्पू उनके लिए उस्ताद भी बनने के लिए तैयार हैं. वो खुद उस्ताद बन जाते हैं और गजल को गले लगाने की कोशिश में दिखे. लेकिन तभी कप्पू शर्मा का भेद खुल जाता है. रियल उस्ताद की एंट्री होती है. उस्ताद घरछोड़ दास की एंट्री होती है. फिर उस्ताद और कपिल के बीच मजेदार जुगलबंदी होती है. जहां कपिल उस्ताद घरछोड़ दास को ट्रोल करते हैं. कप्पू शर्मा और उस्ताद में से गजल किसका गाना सुन इंप्रेस होती है, ये जानना दिलचस्प होगा. ये प्रोमो है तो मजेदार, उम्मीद है शो भी लोगों को खूब एंटरटेन करे.
सीजन 4 में कपिल शर्मा शो में उनका नया परिवार दिखेगा. इस परिवार में पत्नी है तो सास ससुर साले साहब भी नजर आएंगे. 10 सितंबर 2022 से कपिल का शो टेलीकास्ट होगा. कॉमेडी शो के अभी तक के सभी सीजन हिट गए हैं. उम्मीद है चौथा सीजन भी धमाल मचाए. कपिल का शो फैंस का फेवरेट है, पर इस बार शो में ना चंदन प्रभाकर नजर आएंगे और ना ही कृष्णा अभिषेक. इतने बड़े सितारों के ना होने का क्या शो पर असर पड़ता है, ये जल्द मालूम पड़ जाएगा.