कॉमेडियन कपिल शर्मा आखिरकार बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं. कपिल को अब्बास-मस्तान की अगली फिल्म का ऑफर मिल गया है और इस फिल्म में वह पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर के साथ रोमांस करेंगे.
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में कपिल शर्मा पांच हिरोइन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इन पांच में से एक पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर है और दूसरी पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एली अवराम हैं.
सिमरन कौर इससे पहले एकता कपूर की फिल्म 'कक्कू माथुर की झंड हो गई' में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने दो पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
सिमरन ने कहा, 'मैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ फिल्म करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. उनके जोक्स कमाल के होते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग को मैच करना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं.' इस फिल्म के साथ ही दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी.