scorecardresearch
 

कपिल शर्मा को 'सबक' सिखाने के लिए घर भेजा चालान, ये है मामला

बिना हेलमेट बाइक चलाने का मामला कपिल शर्मा के लिए मुसीबत बनने जा रहा है. इस मामले में प्रसाशन ने उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया है. कपिल के घर एक चालान भेजा गया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

बिना हेलमेट बाइक चलाने का मामला कपिल शर्मा के लिए मुसीबत बन गया. अब इस मामले में प्रशासन उन्हें सबक सिखाना चाहता है, ताकि वो भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करें. कपिल के घर एक चालान भेजा गया है.

इस बारे में पुलिस अफसरों ने कहा, अगर ऐसे कोई सेलिब्रिटी बिना हेलमेट मोटर साइकिल चलाएगा तो आम लोगों में गलत मैसेज जाएगा. इसी वजह से कपिल शर्मा को सबक सिखाने के लिए उनके घर चालान की कॉपी भेजी गई है. इससे भविष्य में कपिल शर्मा बिना हेलमेट बाइक चालाने की कोशिश नहीं करेंगे.

कपिल को भरना पड़ेगा चालान

इस बारे में लखबीर सिंह ने बताया, कपिल सेलेब्रिटी हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. अगर कपिल ही ऐसा करेंगे तो इससे गलत प्रभाव पड़ेगा. चालान कपिल के घर भेज दिया है. उसे या तो कपिल खुद आकर भर सकते हैं या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य.

Advertisement

सामने आया कपिल के नए शो का टाइटल, 6 महीने ब्रेक के बाद वापसी

#Amritsar #memories #winters #fun #food #bikeride oh god.. missing so many things

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कहां का है मामला?

मामला पिछले दिनों पंजाब के अमृतसर का है. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कपिल शर्मा अमृतसर में बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए. कपिल की इस हरकत के खिलाफ इंडिपेंडेंट स्टूडेंट फेडरेशन ने शिकायत भी दर्ज करवाई. तब पुलिस ने उचित कार्रवाई की बात कही थी. बिना हेलमेट बैक चलाने के मामले को लेकर ट्विटर पर कपिल खूब ट्रोल हुए थे.

बिना हेलमेट बाइक पर कपिल: सोशल मीडिया पर ट्रोल, थाने में शिकायत

नए शो की वजह से चर्चा में कपिल

बताते चलें इस बार कॉमेडी के नए तड़के के साथ कपिल के शो का नाम भी नया होगा. उन्होंने शो के नए नाम की घोषणा अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ की है. इस शो का नाम 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' होगा. पिछली बार इस शो का नाम  'द कपिल शर्मा शो' था. कप‍िल ने तस्वीर के संदेश लिखकर साथ फैंस की दुआएं भी मांगी है.

6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी

Advertisement

कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई. अब नए प्रोमो में कपिल काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement