scorecardresearch
 

कपिल शर्मा अब नहीं रहे मां के लाडले!

मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब अपनी मां की आंखों के तारे नहीं रहे. उन्हें इस दौड़ में कोई कांटे की टक्कर देने वाला आ गया है. उनका यह प्रतिद्वंद्वी कोई और नहीं, बल्कि उनके द्वारा हाल में घर लाया गया कुत्ता 'जंजीर' है, जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब अपनी मां की आंखों के तारे नहीं रहे. उन्हें इस दौड़ में कोई कांटे की टक्कर देने वाला आ गया है. उनका यह प्रतिद्वंद्वी कोई और नहीं, बल्कि उनके द्वारा हाल में घर लाया गया कुत्ता 'जंजीर' है, जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है.

कपिल ने अपने घर में आए नए सदस्य के बारे में कहा, 'मुझे वह एक दंपति से मिला. यह दंपति दोस्त दिनेश और उनकी पायलट पत्नी हैं. वे बेसहारा जानवरों और पक्षियों की देखभाल करते हैं. आप अगर उनके घर जाएं तो लगेगा, जैसे चिड़ियाघर में आ गए हों. वहां हर जगह जानवर और पक्षी हैं.' कपिल का जंजीर से परिचय अपने दोस्त के घर जाने पर हुआ.

कपिल ने कहा, 'वह पुलिस का कुत्ता हुआ करता था, लेकिन अब उसे छोड़ दिया गया है. मुझे वह एक नजर में भा गया. मेरे पिता पुलिस में थे. मैं जब 15 साल का था तो उनका निधन हो गया। मेरी मां ने जब जंजीर को देखा तो तुरंत बोलीं, 'तुम्हारे पिता ने उसे हमारे लिए भेजा है.' जल्द ही वह मेरे दफ्तर और घर पर सबका चहेता बन गया.'

Advertisement

अपने घर में कुत्ते रखने वालों के लिए कपिल का एक संदेश है. उन्होंने कहा, 'कृपा करके जब वे बूढ़े हो जाएं तो उन्हें लावारिस न छोड़ें. जब कुत्ते छोटे-छोटे होते हैं तो लोग उन्हें बड़ी खुशी खुशी घर लाते हैं, लेकिन बड़े होने पर वे उन्हें प्यारे नहीं लगते. कुत्ते परिवार पर एक बोझ बन जाते हैं.'

Advertisement
Advertisement