दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की मचअवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म गहराइयां जल्द ही रिलीज होने वाली है. बीते दिन मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. अपने क्रश दीपिका पादुकोण की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ पहुंचे. इस दौरान कपिल शर्मा अपनी लेडी लव के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आए.
कपिल ने कैमरे के सामने गिन्नी को किया Kiss
कपिल शर्मा का उनकी वाइफ गिन्नी संग एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कपिल फिल्म देखने के बाद वाइफ गिन्नी का हाथ थामें नजर आए. कपिल और गिन्नी ने पैपराजी को भी एक साथ पोज दिए. इतना ही नहीं कपिल ने पैपराजी के सामने अपनी वाइफ को Kiss भी किया. कपिल के किस करने पर गिन्नी ब्लश करती हुई नजर आईं.
कपिल और गिन्नी का ये क्यूट रोमांटिक मोमेंट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फैंस कपल के क्यूट अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने कपिल और गिन्नी की सिजलिंग केमिस्ट्री पर कमेंट किया- वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है, जो शुरू ही दोस्ती से होती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- OMG..कपिल और गिन्नी कितने स्वीट हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- किस देने का अब ट्रेंड चला है मीडिया के सामने.
फ्लॉप रहीं Maheck Chahal के लिए गेम चेंजर साबित होगा Naagin 6? चर्चा में रही लव लाइफ
स्टनिंग लुक में नजर आए गिन्नी और कपिल
गहराइयां की स्क्रीनिंग में कपिल शर्मा कैजुअल लुक में नजर आए. जींस, टी-शर्ट और शूज में कपिल काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, गिन्नी ब्लैक कलर की साटिन ड्रेस में पहुंचीं. गिन्नी ने ड्रेस के साथ प्रिंटेड श्रग भी कैरी किया. गिन्नी ने अपने लुक को ब्लैक हील्स और ब्लैक हैंडबेग के साथ कंप्लीट किया. ओपन हेयर और लाइट ग्लॉसी मेकअप में गिन्नी बेहद स्टनिंग लग रही हैं. इसके साथ ही कपल के चेहरे की खुशी और उनकी मिलियन डॉलर स्माइल उनके फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
गहराइयां की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा लीड रोल में हैं. फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.