कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो में ना दिखाई देने से फैंस बेहद अपसेट हैं. कृष्णा का सपना दीदी वाला कैरेक्टर ऑडियंस के बीच काफी हिट रहा था. कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी तड़का लगाते कृष्णा अब तो शो में फैंस को नहीं दिखाई देंगे, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की मस्ती पूरी तरह से ऑन है. दोनों हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं. जहां कृष्णा मुफ्त मसाज का आनंद लेते दिखाई दिए.
'सपना दीदी' ने कराया मसाज
कपिल शर्मा के साथ कृष्णा शो तो नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन लाइव इवेंट्स में दोनों साथ स्पॉट हो रहे हैं. फ्री टाइम में दोनों एयरपोर्ट पर मसाज का आनंद लेते दिखाई दिए. वहां पर भी कृष्णा अपने मजाकिया मूड में नजर आए. कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जहां कृष्णा मसाज करने वालों से बात करते दिखाई दे रहे हैं. कृष्णा उनसे पूछते हैं...
कृष्णा: आप कितना चार्ज करते हो मसाज के लिए?
जवाब- जी, पहले 15 फ्री हैं.
कृष्णा: 15 मिनट फ्री हैं. और 15 मिनट के बाद?
जवाब: उसके बाद हम चार्ज करते हैं.
कृष्णा: अभी कितने मिनट हो गए हैं?
जिसपर मसाज करने वाली लड़की से जवाब आता है, '15 मिनट'. ये सुनते ही कृष्णा कहते 'हो गया' और सीट से उठ खड़े होते हैं. सीट से उठकर कृष्णा साइड में आकर खड़े हो जाते हैं. जिसके बाद सभी हंसते हुए दिखाई देते हैं.
कपिल कृष्णा की मस्ती
कपिल ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा- 'मुफ्त की मसाज'. जाहिर है कि कृष्णा वहां पर मुफ्त की मसाज लेने की कोशिश में थे. जैसे ही सर्विस प्रोवाइडर ने कहा कि 15 मिनट हो गए हैं, कृष्णा उठ खड़े होते हैं, ताकि उन्हें अलग से पैसे ना देने पड़े. वीडियो में कपिल, कृष्णा के साथ किकू शारदा भी मसाज लेते दिख रहे हैं.
कपिल के इस पोस्ट फैंस हंस हंस के लोटपोट हो रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. विंदू दारा सिंह ने कमेंट कर कहा- ''पाजी, जितने भी पेमेंट दे दो, कृष्णा को 15 मिनट ही मसाज करेगा, वो फास्ट और फ्री में.'' साथ ही कई फैंस दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों को शो में साथ देखने को मिले. लोग कमेंट कर कृष्णा को शो में वापस लाने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
जल्दी शो में वापसी करेंगे कृष्णा
कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो से कृष्णा को बाहर किया गया है. कपिल शर्मा से उनकी अनबन की खबरों ने भी जोर पकड़ ली थी. इसे देखते हुए कृष्णा को क्लियर करना पड़ा था. कृष्णा ने बताया कि उनके और कपिल के बीच कोई झगड़ा नहीं है. दोनों साथ में लाइव इवेंट्स कर रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश है शो में जल्द वापसी करने की. अब तो कृष्णा ने खुद ही कह दिया कि वो भी शो में वापसी की प्लानिंग में हैं. तो आप चिंता मत करिए और गुदगुदे वीडियो का आनंद लीजिए.