scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने टीम संग वैंकूवर में की मस्ती, कृष्णा-सुमोना के साथ एक फ्रेम में आए नजर

कपिल शर्मा ने अपने शो की टीम के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वो कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती के साथ हंसते नजर आ रहे हैं. टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' ऑफ एयर होने के बाद पूरी टीम आजकल विदेश में टूर पर है. कपिल के शोज जल्द ही कनाडा के वैंकूवर और टोरंटो शहरों में होने वाले हैं.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और शुमोना चक्रवर्ती
कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और शुमोना चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा का विदेश टूर
  • कनाडा में परफॉर्म करने वाले हैं कपिल
  • कपिल कर रहे हैं अपनी टीम के साथ मस्ती

पॉपुलर कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भले ही इन दिनों टीवी से दूर चल रहे हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार फैन्स के साथ टच में रहते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की पूरी टीम इन दिनों विदेश में टूर पर है. कपिल ने अपनी टीम के साथ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Advertisement

कपिल ने शेयर की फोटो 

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Kapil Sharma Instagram) से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने शो की कास्ट के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में कपिल ने लिखा, "क्रू जो साथ हंसता है, साथ रहता है." पोस्ट की चार तस्वीरों में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) हंसते हुए मस्ती करते दिख रहे है. तस्वीरों में कपिल और उनकी टीम जहां हैं वो किसी होटल की बालकनी लग रही है. एक तस्वीर में ऐसा लग रहा है जैसे कीकू और कपिल अपने शो की ही तरह अपनी साथी सुमोना की खिंचाई कर रहे हैं. 

Khatron Ke Khiladi 12: खतरनाक स्टंट करते हुए शिवांगी जोशी को आई चोटें, दर्द से निकल रही चीखें, बोलीं- इसका भी अलग मजा है....

Advertisement

कनाडा में परफॉर्म करने वाले हैं कपिल 

'द कपिल शर्मा शो' टीवी से ऑफ एयर हो चुका है और शो की टीम विदेश टूर पर है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कनाडा में 'कपिल शर्मा लाइव' (Kapil Sharma Live) की जानकारी शेयर की थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने जानकारी देते बताया था कि वो 25 जून को वैंकूवर और 3 जुलाई को अपनी टीम के साथ टोरंटो में परफॉर्म करेंगे. 

फैन्स ने सोशल मीडिया पर टीवी से कपिल का शो जाने का बहुत अफसोस जताया था. फैंस ने डिमांड की थी कि कपिल जल्दी ही फिर से टीवी पर लौटें. फिलहाल उनके शो की जगह 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' नाम से एक नया कॉमेडी शो शुरू हुआ है. इस शो को कपिल के शो पर नजर आती रहीं अर्चना पूरन सिंह और एक्टर शेखर सुमन जज कर रहे हैं. 

टूटने की कगार पर सुष्मिता सेन के भाई का रिश्ता, Charu Asopa-Rajeev Sen हो रहे हैं अलग!

'द कपिल शर्मा शो' के फ्यूचर को लेकर कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि शायद ये शो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement