'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के जरिए कॉमेडियन कपिल शर्मा अब घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. कुछ ही समय में इस शो ने छोटे पर्दे पर गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली लेकिन अब ये शो बंद होने वाला है! जाहिर है ये खबर सुनकर आपको भी शॉक लगा होगा.
क्यों बंद हो जाएगा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'...
कपिल शर्मा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले 'बैंक चोर' फिल्म साइन कर ली है. कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. वेबसाइट पिंकविला ने एक टैब्लॉयड के हवाले से लिखा है कि कपिल ने पहले सोचा था कि वो ये शो हफ्ते में एक बार करेंगे, लेकिन कलर्स चैनल को ये आइडिया पसंद नहीं आया. तो अब कपिल इस शो को छोड़कर अपना पूरा टाइम इस फिल्म को देने के बारे में सोच रहे हैं.
साफ है कि कपिल भी गुत्थी यानी कि सुनील ग्रोवर की राह पर चलने का मन बना चुके हैं. जाहिर है कि बेस्ट टीआरपी वाले इस शो का बंद होना कलर्स चैनल के लिए बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.
टैब्लॉयड के मुताबिक शो की फैन फॉलोइंग को देखते हुए कलर्स इसे एकदम से बंद नहीं कर सकता. लेकिन कपिल शर्मा के बिना इस शो का मजा भी पहले जैसा नहीं रह जाएगा. फिलहाल इसको लेकर कलर्स किसी फैसले पर नहीं पहुंचा है. अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि कपिल इस शो से जुड़े रहते हैं या अलग हो जाएंगे?