कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के चाहने वाले सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं हैं, बल्कि दुनियाभर में हैं. कपिल जिस भी शहर, जिस भी देश में जाते हैं, वहां उन्हें उनका कोई ना कोई चाहने वाला मिल जाता है. जैसे हाल-फिलहाल में वो कनाडा में अपने फैन से टकरा गये. कपिल ने फैन से हुई बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
कनाडा में फैन से मिले कपिल
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं, जहां वो खूब सारी मस्ती भी कर रहे हैं. इस दौरान Vancouver (वैंकूवर) एयरपोर्ट पर कपिल की मुलाकात उनके एक फैन से हुई. बस फिर क्या था, क्या कपिल फैन के साथ वीडियो बनाये नहीं रह पाये.
'तारक मेहता...' के मेकर्स ने खोली पुरानी 'अंजलि भाभी' की पोल, बताई पेमेंट ना देने की वजह
वीडियो में कपिल फैन से पूछते हैं कि आप मुझे और मेरे शो को कैसे जानते हैं. कपिल के इस सवाल पर फैन ने जवाब दिया- मैं YouTube पर आपके शो देखता हूं. इसके बाद कपिल कहते हैं कि क्या आपको हिंदी समझ आती है, तो फैन ने बताया कि कपिल शर्मा शो इंग्लिश या फिर सबटाइटल के साथ देखते हैं. मतलब कपिल जितनी शिद्दत से काम करते हैं. फैंस उतनी ही शिद्दत से उनका शो देखते हैं.
तीसरे सीजन में बढ़ाई फीस
आप में से कई लोगों को शायद ही ये बात पता होगी कि कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो सीजन 3' (Kapil Sharma Show Season 3) से करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई की है. siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए कपिल ने कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन को होस्ट करने के लिये अपनी फीस बढ़ा दी थी. सीजन 3 में कपिल ने हर एपिसोड के लिये लगभग 50 लाख रुपये लिये हैं. इस तरह कपिल के एक हफ्ते में 1 करोड़ और पूरे सीजन में 40 करोड़ कमा डाले. भाई कपिल की इस अचीवमेंट के जोरदार तालियां बनती हैं.