scorecardresearch
 

Kapil Sharma का सपना हुआ पूरा, Kamal Haasan से मिलकर बोले- महान इंसान हैं

कपिल शर्मा ने ढेरों फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में कपिल के अलावा एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में कपिल ने सफेद रंग की टी-शर्ट, नीली जैकेट और पैंट पहनी हुई है. कमल हासन ने ग्रे शर्ट और ब्लेजर के साथ ब्लू डेनिम पहनी है. इसके साथ कपिल ने कहा है कि उनका सपना पूरा हो गया है.

Advertisement
X
कमल हासन, कपिल शर्मा
कमल हासन, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरा हुआ कपिल का सपना 
  • कमल हासन से मिले
  • शेयर किए फोटोज

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का बड़ा सपना पूरा हो गया है. द कपिल शर्मा शो में सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) मेहमान बनकर आए हैं. ऐसे में अपने फेवरेट एक्टर से मिलने का सपना कपिल शर्मा ने पूरा कर लिया है. कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपने शो के सेट पर खींचीं सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर कर इस बात की खबर दी है.

Advertisement

पूरा हुआ कपिल का सपना 

कपिल शर्मा ने ढेरों फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में कपिल के अलावा एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में कपिल ने सफेद रंग की टी-शर्ट, नीली जैकेट और पैंट पहनी हुई है. कमल हासन ने ग्रे शर्ट और ब्लेजर के साथ ब्लू डेनिम पहनी है. वहीं अर्चना लाइम ग्रीन कलर के शरारा सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

कपिल ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जब आपका सपना सच हो जाए. हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड मिस्टर कमल हासन के साथ बेहतरीन समय बिताया. क्या कमाल और महान इंसान हैं. हमारे शो की शोभा बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर. आपको फिल्म विक्रम के लिए बधाई.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Lock Upp के लिए Tejasswi Prakash ने ली कितनी फीस, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra से ज्यादा अमाउंट किया चार्ज?

Advertisement

विक्रम में दिखेंगे कमल हासन 

कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कमल हासन के साथ खिंचवाई एक फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में दोनों सेलेब्स कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. कपिल ने कमल को फोटो में टैग कर, 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' गाने को इसमें जोड़ा है. यह गाना कमल हासन की 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ का है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रीदेवी नजर आई थीं.

कमल हासन जल्द ही फिल्म 'विक्रम' में दिखाई देंगे. यह तमिल फिल्म 3 जून को रिलीज होगी. कमल ने अपने राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी है, जिसमें विजय सेतुपति और फहद फासिल भी नजर आने वाले हैं. 

Janhit Mein Jaari Trailer: कंडोम बेचने निकली वुमनिया Nushrratt Bharuccha, घर में मचा कोहराम, आगे क्या होगा?

कपिल शर्मा की बात करें तो वह यूएस में अपने शो का टूर करने जा रहे हैं. इस टूर में उनके साथ द कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट भी होगी. इसके अलावा कपिल, डायरेक्टर नंदिता दास की अगली फिल्म में भी नजर आने को तैयार हैं. इस फिल्म में वह एक डिलीवरी राइडर का रोल निभा रहे है. कुछ समय पहले कपिल शर्मा को भुवनेश्वर ने फिल्म की शूटिंग करते देखा गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement