scorecardresearch
 

कपिल शर्मा को याद आईं 'नानी', ट्विटर पर छलका कॉमेडी किंग का दर्द

कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा फैंस के सामने आ चुका है.

Advertisement
X
कपि‍ल शर्मा-अली असगर
कपि‍ल शर्मा-अली असगर

Advertisement

कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा फैंस के सामने आ चुका है. हाल ही में उनके पुराने टीम मेंबर अली असगर ने कप‍िल को नए शो की बधाई दी. अली की बधाई पढ़कर कपिल से रहा नहीं गया और उन्होंने जो जवाब दिया वो काफी भावुक रहा. अली असगर कप‍िल के शो में नानी का किरदार निभा चुके हैं.

अली ने कप‍िल को ट्वीट में लिखा, एंटरटेनमेंट वापस आ चुका है. आपको बहुत-बहुत शुभकामनायें कपिल. आप परिवारों का खूब मनोरंजन करो.

इस ट्वीट के जवाब में कपिल ने इमोशनल जवाब दिया, ‘थैंक यू अली भाई. मैं आप सबको मिस कर रहा हूं. यह वही फ्लोर है जिस पर हम कॉमेडी नाइट्स के लिए शूट किया करते थे. सिर्फ मैं जानता हूं कि आप सभी के बिना मैं यहां कैसे शूट कर रहा हूं ? आप सभी को मेरा प्यार…’

Advertisement

कैसा है कपिल का नया शो? सिद्धू, बंपर, चंदन की तिकड़ी में कितना है दम

आपको बता दें कि बीते साल ऑस्ट्रलिया से लौटते समय कपिल शर्मा की उनकी टीम के साथ अनबन हो गई थी. जिसकी वजह से चंदन, अली असगर और सुनील ग्रोवर कपिल का शो छोड़कर चले गए थे.जहां चंदन ने कुछ दिन बाद कपिल शर्मा का शो दोबारा ज्वाइन कर लिया था, वहीं अली असगर कृष्णा के शो के साथ जुड़ गए थे. जब कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रमोशन कर रहे थे तब उन्होंने इस बात को माना था कि उनसे गलती हो गई थी, जिसका पछतावा उन्हें हमेशा रहेगा.

Advertisement
Advertisement