scorecardresearch
 

अक्षय ने पूछा तो कपिल शर्मा की मां ने खोली बेटे की पोल, बताया पड़ोसी को कैसे किया परेशान

इस बार कपिल पर पलटवार होता दिखेगा. केवल अक्षय पाजी ही नहीं, बल्कि तीनों हसीनाएं नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी कपिल पर तंज कसते हुए हंसी- मजाक करती नजर आएंगी. 

Advertisement
X
कपिल शर्मा, जनक रानी
कपिल शर्मा, जनक रानी

इस बार वीकेंड की टेंशन नहीं. आप सोच रहे होंगे कि हम यह क्यों कह रहे हैं... तो भई, बता दें कि इस बारी आपके फेवरेट शो 'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय पाजी आने वाले हैं. यह अकेले नहीं, अपने साथ तीन और को लेकर आ रहे हैं. यह कोई और नहीं, बल्कि हुस्न की मल्लिकाएं मौनी रॉय, सोनम बाजवा और नोरा फतेही हैं. चारो की जोड़ी इस बार कपिल के शो में धूम मचाने वाली है. 

Advertisement

दरअसल, अक्षय कुमार, नोरा फतेही, सोनम बाजवा और मौनी रॉय, ये सभी वर्ल्ड टूर पर जा रहे हैं. देश- विदेश में जगह- जगह यह लोग लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे. तो ऑडियन्स के लिए तो यह जबरदस्त एक्स्पीरियंस होने वाला है. वैसे देखा गया है कि जब- जब कोई एक्ट्रेस कपिल के शो पर आई है तो उसके साथ कॉमेडियन का फ्लर्ट एंगल जबरदस्त नजर आया है. हंसी के ठहाके पूरे घर में गूंजते सुनाई दिए हैं. और इस बार जब तीन ग्लैमरस एक्ट्रेसेस आ रही हैं कि कपिल के लिए तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई है. पर इस बार के एपिसोड में कुछ अलग दिखने वाला है. आप सोच रहे होंगे कि अलग क्या? तो आपको बता दें कि इस बार कपिल पर पलटवार होता दिखेगा. केवल अक्षय पाजी ही नहीं, बल्कि तीनों हसीनाएं भी कपिल पर तंज कसते हुए हंसी- मजाक करती नजर आएंगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

मां ने सुनाया किस्सा
सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है. इसमें अक्षय कुमार, कपिल की मम्मी से उन किस्सों को बताने के लिए कहते हैं जो बचपन में घटे थे. अक्षय कहते हैं कि जब यह कपिल छोटा था तो घर पर जब पड़ोसी आते थे तो आप इससे कहती थीं कि इन्हें हंसा. कपिल की मम्मी कहती हैं कि यह बचपन में बहुत शैतान था. अक्षय ने बिना वक्त लिए इसपर कहा कि अगर यह शैतान नहीं तो दुनिया में कोई नहीं. 

जनक रानी ने कहा कि बचपन में गांव में लोगों के घर के बाहर जगह होती थी तो यह पांचवे नंबर का घर छोड़कर सारे घर के दरवाजों के आगे एक पुड़िया रख देता था. जब सुबह में लोग दरवाजा खोलते थे तो पुड़िया देखते थे और कहते थे कि कौन मरगया टोना करके चला गया घर के बाहर. इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी जोर से ठहाके लगाते हैं. कपिल की भी हंसी नहीं रुकती. जनक रानी इसपर कहती हैं कि जब- जब लोग इस तरह बोलते थे तो मुझे गुस्सा आता था, क्योंकि पता था कि मेरा ही बच्चा ये करके रखकर आया है.

 

Advertisement
Advertisement