शनिवार को खबर आई थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में लड़ाई हो गई है और इस वजह से सुनील शो छोड़ने वाले हैं. लेकिन इन सभी खबरों को दरकिनार करते हुए कपिल शर्मा ने कहा है कि वो और सुनील हमेशा और हर जगह लड़ते हैं. लेकिन वो अच्छे काम के लिए लड़ते हैं.
कपिल ने की ऐसी हरकत, गुत्थी शो छोड़ने पर हुए मजबूर!
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में कपिल ने शराब के नशे में सुनील के साथ हाथापाई की थी. कपिल ने Bollywoodlife को कहा है कि मुझे याद नहीं. दरअसल हमारी हर फ्लाइट में लड़ाई होती है... हर जगह लड़ाई होती है...हम काम के लिए लड़ते हैं...अच्छे काम के लिए लड़ते हैं.
अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा
लेकिन DNA की खबर के मुताबिक, किसी सूत्र ने कहा है कि अब सुनील शो में वापस नहीं आएंगे. उन्होंने इस हफ्ते के एपिसोड के लिए शूट कर लिया है. लेकिन अब वो शो में वापस नहीं आएंगे.