कपिल शर्मा के शो में ज्यादातर सेलेब्स ने शिरकत की. अब कपिल एक शो में गेस्ट बनकर जाएंगे. जी हां, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कपिल शर्मा नजर आएंगे.
स्टार वर्ल्ड ने एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो में कपिल फनी इंग्लिश से लोगों का मनोरंजन करते दिख रहे हैं. इस प्रोमो में कपिल करण के साथ मिलकर अपनी इंग्लिश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. कपिल इसमें कह रहे हैं कि उनकी डिक्शनरी में इंग्लिश के 700 शब्द ही हैं और वह हिंदी में इंटरव्यू करना पसंद करेंगे.
यह पहली बार होगा जब कपिल शर्मा करण जौहर के शो में नजर आएंगे. वह उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्हें करण ने अपने शो में इकलौते गेस्ट के रूप में बुलाया है. इस सीजन में अब तक कपिल के अलावा केवल प्रियंका चोपड़ा ही सोलो गेस्ट के रूप में आई हैं.
Get ready for the funniest serving of Koffee yet, as @KapilSharmaK9 will be taking the couch this Sunday on #KoffeeWithKaran! pic.twitter.com/Hg8h2XXk0J
— Star World (@StarWorldIndia) February 27, 2017