scorecardresearch
 

कुछ ऐसे पी कपिल शर्मा और करण जौहर ने साथ में कॉफी!

करण जौहर के शो के इस सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया है. 26 फरवरी के होने जा रहे करण के शो कॉफी विद करण के ग्रैंड फिनाले में कपिल शार्मा गेस्ट होंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

Advertisement

कपिल शर्मा के शो में ज्यादातर सेलेब्स ने शिरकत की. अब कपिल एक शो में गेस्ट बनकर जाएंगे. जी हां, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कपिल शर्मा नजर आएंगे.

स्टार वर्ल्ड ने एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो में कपिल फनी इंग्लिश से लोगों का मनोरंजन करते दिख रहे हैं. इस प्रोमो में कपिल करण के साथ मिलकर अपनी इंग्लिश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. कपिल इसमें कह रहे हैं कि उनकी डिक्शनरी में इंग्लिश के 700 शब्द ही हैं और वह हिंदी में इंटरव्यू करना पसंद करेंगे.

यह पहली बार होगा जब कपिल शर्मा करण जौहर के शो में नजर आएंगे. वह उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्हें करण ने अपने शो में इकलौते गेस्ट के रूप में बुलाया है. इस सीजन में अब तक कपिल के अलावा केवल प्रियंका चोपड़ा ही सोलो गेस्ट के रूप में आई हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement