करवाचौथ पर कपिल शर्मा की बल्ले बल्ले है. कपिल शर्मा हैं ही इतने प्यारे कि उनके लिए एक नहीं बल्कि दो लेडीज ने व्रत रखा है. करवाचौथ पर कपिल की पत्नी ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने भी फास्ट रखा. पूजा के वक्त कपिल दोनों के बीच बुरा फंसे. आलम ये हुआ कि कॉमेडियन की पत्नी बेहोश हो गई.
पत्नी या गर्लफ्रेंड, किसे चुनेंगे कपिल?
इससे पहले कि आप चौंके बताना जरूरी है हम यहां कपिल की रियल पत्नी की नहीं, बल्कि ऑनस्क्रीन वाइफ की बात हो रहे हैं. कपिल की करवाचौथ पर पत्नी गिन्नी चतरथ संग प्यारी फोटोज तो आपने देख ली होंगी. दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी को किसी की नजर न लगें. उनकी रियल लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा है. मगर हमारे कप्पू शर्मा बेचारे फंस गए हैं. वे अपनी पत्नी बिंदू और गर्लफ्रेंड गजल के बीच करवाचौथ की आरती के दौरान स्ट्रगल करते दिखे. कॉमेडी शो द कपिल शर्मा का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कप्पू का हाल देख आपकी हंसी छूट जाएगी.
क्यों बेहोश हुईं सुमोना?
इसमें आप देख सकते हैं बिंदू (सुमोना चक्रवर्ती) और गजल (सृष्टि रोड़े) चांद निकलने के बाद कप्पू शर्मा की आरती कर रही हैं. दोनों के बीच कपिल खड़े हैं कभी पत्नी का चांद बनते तो कभी गर्लफ्रेंड का. कभी बिंदू के पास जाकर खड़े होते तो कभी गजल के पास. गुस्से में कप्पू बोलते भी हैं- मैं किधर किधर देखूं. इसी दौरान बिंदू कपिल को बुलाती हैं मगर कपिल गजल के पास चले जाते हैं... फिर अचानक ऐसा कुछ होता है कि सभी चौंक जाते हैं. बिंदू एकदम से बेहोश हो जाती है, उनकी करवाचौथ की पूजा की थाली नीचे गिर जाती है. पत्नी को यूं बेहोश देख कपिल के भी होश उड़ जाते हैं. आगे क्या ट्विस्ट कहानी में आएगा ये अपकमिंग वीकेंड में आपको मालूम पड़ेगा. बिंदू और गजल में कप्पू किसे चुनेगा, जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार और.
कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो काफी मजेदार है. करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में ट्रैडिशनल लुक में कपिल हैंडसम डूड लगे. सुमोना लाल साड़ी में सजी धजी स्टनिंग दिखीं. वहीं पिंक सूट में सृष्टि रोड़े की जितनी तारीफ की जाए कम है. फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं. आप ही सोचिए प्रोमो इतना धमाकेदार है तो शो कितना दमदार होगा, सही कहा ना?