scorecardresearch
 

Kapil Sharma का वैंकूवर कॉन्सर्ट रहा हाउसफुल, Sidhu Moosewala को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, वीडियो वायरल

कपिल और उनकी टीम कनाडा टूर के पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दे रही है. कपिल ने सिद्धू मूसेवाला को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने मूसेवाला का हिट सॉन्ग बापू गाया. जैसे ही कपिल ने मूसेवाला का सॉन्ग गाना शुरू किया वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर अप करने लगे. मूसेवाला का ये ट्रिब्यूट वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला-कपिल शर्मा
सिद्धू मूसेवाला-कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा का वीडियो वायरल
  • कॉमेडी टूर पर गाया मूसेवाला का गाना
  • इमोशनल हुए फैंस

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एंड कंपनी का कनाडा टूर धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है. वैंकूवर में कपिल शर्मा का शो जबरदस्त हिट और हाउसफुल रहा. स्टेडियम लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. अपने इस हिट शो की कपिल ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

मूसेवाला को कपिल ने किया याद

पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन अपने वैंकूवर शो में सिद्धू मूसेवाला को याद करना नहीं भूले. कपिल के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल ने सिद्धू मूसेवाला को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने मूसेवाला का हिट सॉन्ग बापू गाया. जैसे ही कपिल ने मूसेवाला का सॉन्ग गाना शुरू किया वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर अप करने लगे.

बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंड‍िया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

स्टेज पर उन सभी सेलेब्स की तस्वीरें दिखाई गईं जिनकी हाल फिलहाल में मौत हुई है. जैसे केके, कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह नांगल, दीप संधू और सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर दिखाई गई. इसी के साथ लिखा गया कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते. मूसेवाला का ये ट्रिब्यूट वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. लोगों ने मूसेवाला को जस्टिस मिलने की मांग की है. वाकई में कपिल ने सभी पंजाबियों और मूसेवाला फैंस का दिल ही जीत लिया है. 

Advertisement

कहां हैं Alia Bhatt? प्रेग्नेंसी के बाद कैसे पूरे करेंगी अपकमिंग प्रोजेक्ट
 

शो से ब्रेक लेकर टूर पर हैं कपिल एंड कंपनी

कपिल और उनकी टीम अपने कनाडा टूर के पल पल  की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दे रही है. कपिल के को-स्टार और अच्छे दोस्त चंदन प्रभाकर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें लोगों की भीड़ सीटियां और तालियों से उनका स्वागत कर रही है और चंदू चंदू चिल्ला रही है. चंदन ने लोगों के प्यार का आभार जताया है. मालूम हो, कपिल एंड कंपनी ने कॉमेडी शो के ब्रेक लिया है. वे एक महीने के कनाडा और यूएस टूर पर हैं.

सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर भी कपिल के साथ गए हैं. इस टूर का हिस्सा अर्चना पूरन सिंह नहीं हैं. टूर पर जाने से पहले कपिल और कृष्णा अर्चना पूरन को इसके लिए चिढ़ाते हुए भी नजर आए थे. देखना होगा कपिल अपने इस टूर पर और क्या क्या धमाल मचाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement